• img-fluid

    बंगालः सौरव गांगुली की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास, सुरक्षाकर्मी को धमकाया

  • June 21, 2023

    कोलकाता (Kolkata)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व कप्तान (Former captain) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष (Former BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जमीन पर अवैध कब्जे ( illegal occupation on land) का मामला सामने आया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस (west bengal police) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के साथ पूछताछ की गई है, जिसमें आरोपी का कहना है कि उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। अनैतिक कार्यों का विरोध करने पर उसके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। हालांकि इसे लेकर अभी तक गांगुली का कोई बयान नहीं आया है।

    बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सौरव गांगुली की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत हुई है। सौरव गांगुली की निजी सहायक तानिया भट्टाचार्य (Tania Bhattacharya) ने यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी और उसके सहयोगी ताला तोड़कर जमीन के अंदर आने और कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग असामाजिक कार्य के लिए इस जमीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। आरोप यह भी है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने जब इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई।


    सौरव गांगुली की सहायक तानिया ने शिकायत में यह भी कहा है कि इस जमीन पर स्कूल का निर्माण होना है, लेकिन आरोपी यहां कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस जमीन की सुरक्षा के लिए तैनात व्यक्ति को भी फोन पर धमकी दी जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है और पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। सबूत के तौर पर सुप्रियो भौमिक की धमकी भरी फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त व्यक्ति स्कूल के मैदान में शराब पीता था। इससे पहले आरोपी अपने दोस्तों के साथ खिड़की काटकर वहां दाखिल हुआ था। यह भी पता चला है कि आरोपी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है।

    सौरव गांगुली की जिस जमीन पर कब्जा करने की शिकायत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांगुली वहां क्रिकेट स्कूल (अकादमी) खोलना चाहते हैं। देश के कई क्रिकेटर अपना क्रिकेट स्कूल चलाते हैं।

    Share:

    अमेरिकी नीति के कारण रूस के करीब हुआ भारत, द्विपक्षीय संबंधों में नहीं आएगा बदलावः जयशंकर

    Wed Jun 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका (America) की राजकीय यात्रा (State Visit) से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने भारत और रूस के द्विपक्षीय रिश्ते में किसी तरह के बदलाव से साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि किसी तीसरे देश को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved