वेस्ट मिदनापुर। 20 साल की एक गुम कॉलेज छात्रा(College student), अपने ही घर के पीछे एक जले हुए मिट्टी के घर (Mud House) में मिली. उसके साथ रेप(Rape) किया गया था. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पश्चिम बंगाल(West Bengal) के वेस्ट मिदनापुर (West Midnapore) जिले की है और घटना 2 मई की है जिस दिन पश्चिम बंगाल(West Bengal) में वोटों की गिनती हो रही थी.
यह घटना 2 मई की दोपहर को हुई थी. उसका परिवार उस दिन दोपहर के बाद से लड़की को ढूंढ नहीं पाया था. 5 मई को लड़की का शव घर के पीछे एक पुराने मिट्टी के घर (Mud House) में लटका हुआ मिला.
परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका शव अर्धनग्न हालत में लटका हुआ था. जिस पुराने मड हाउस (Mud House) में शव मिला, उस मड हाउस को जला दिया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved