• img-fluid

    बंगाल: अमित शाह ने जारी किया ‘संकल्‍प पत्र’, बोले-CAA को पहली ही Cabinet में करेंगे लागू

  • March 21, 2021

    कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी (BJP’s manifesto released) कर दिया। इसमें महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा (33 percent reservation in jobs promised to women) किया गया है। इसके अलावा सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को पहली ही कैबिनेट में लागू (First applied in cabinet) करेंगे। इस दौरान शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है बल्कि हमारा संकल्प पत्र है। इसके पहले भाजपा ने टीएमसी प्रमुख व सीएम ममता बनर्जी को भाजपा ने रविवार को एक और बड़ा झटका दिया। टीएमसी से भाजपा में आए व नंदीग्राम से भाजपा उम्‍मीदवार सुवेंदु अधिकारी के सांसद पिता शिशिर अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो गए। बंगाल के एगरा में अमित शाह की रैली के दौरान वे भाजपा में शामिल हुए।


    सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है
    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने घोषणापत्र की जगह हमने ‘संकल्प पत्र’ नाम देना उचित समझा है। क्योंकि ये एक संकल्प है कि हम आगे कैसे सोनार बांग्ला बनाएंगे। पश्चिम बंगाल की जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करेंगे। शाह ने कहा कि संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का।

    सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
    राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे।

    सीएए को पहली ही कैबिनेट में करेंगे लागू
    अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे। मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से 10 हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा।

    कड़ी होगी सीमा सुरक्षा की व्यवस्था
    हमने तय किया है कि पहले ही कैबिनेट के अंदर बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंच पाए। हमने यह भी तय किया है कि व्यक्ति क्या, परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था हम करेंगे।

    मछुआरो को हर साल 6000 रुपये देंगे
    हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा। मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    बिना इजाजत हर धर्म का त्योहार मनाया जाए
    गृह मंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि देशभर में बिना इजाजत हर धर्म का त्योहार मनाया जाए। विशेषकर सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए, भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क
    सभी बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी। ओबीसी आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी।

    भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4000 रुपये की सहायता
    अमित शाह ने कहा कि कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4000 रुपये की सहायता देंगे। उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में तीन नए एम्स बनाएंगे।

    सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ
    गृह मंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा। बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए हम सीएमओ के अंतर्गत एंटी करेप्सन हेल्प लाइन की शुरुआत करेंगे, जिससे कोई भी नागरिक कम्पलेन सीधे मुख्यमंत्री जी को पहुंचा पाएगा।

    सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे
    अमित शाह ने कहा, हर परिवार को शौचालय और साफ पीने का पानी की व्यवस्था की जाएगी। नोबल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी। 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा। हम निवेशकों के लिए इनवेस्ट बांग्ला की स्थापना करेंगे।

    Share:

    जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत से मचा कोहराम, 3 की हालत नाजुक

    Sun Mar 21 , 2021
    चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने के चलते दोनों को राजापुर से प्रयागराज रेफर किया गया है। सूचना के बाद मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved