img-fluid

बंगाल के सभी जिलों में लॉकडाउन की सख्ती लागू करने का निर्देश

July 08, 2020

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के 19 जिलों में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑफिस से जारी निर्देश में कहा गया है कि कोलकाता समेत राज्य के जितने भी कंटेनमेंट जौन हैं, वहां के प्रशासनिक अधिकारी लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू करेंगे।

सचिवालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि कोलकाता में कोलकाता नगर निगम और पुलिस एक साथ मिलकर पाबंदियों को सख्ती से पालन करेंगे। जबकि जिलों में जिला अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन सुनिश्चित करेंगे। जहां भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है वहां बाजार, दुकान, दफ्तर, यातायात आदि गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी। प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें दूध, राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक चीजें शामिल हैं। मूल रूप से राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में पाबंदियों को लागू किया जाएगा। हावड़ा जिला भी कंटेनमेंट जोन में है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। एक दिन पहले ही 24 घंटे के दौरान 800 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए थे जिसकी वजह से राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को यह निर्देशिका जारी की है।

Share:

कोरोना संकटकाल के चलते महाराष्ट्र में होगी 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

Wed Jul 8 , 2020
मुंबई । उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। साथ ही नागपुर जिले में काटोल स्टेेट रिजर्व पुलिस फोर्स में महिला बटालियन की भी स्थापना की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के संकटकाल में पुलिसकर्मियों की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसी वजह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved