कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से बंद पड़े राज्य भर के स्कूलों को आखिरकार आगामी 12 फरवरी से खोलने जा रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि फिलहाल नौवीं से 12वीं श्रेणी तक के क्लास शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोले जाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि आज यानी बुधवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है। हालांकि उन्होंने निजी स्कूलों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया। चटर्जी ने कहा कि राज्य के निजी स्कूल कब से खुलेंगे इस बारे में सरकार तय नहीं करेगी। स्कूल प्रबंधन फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved