img-fluid

‘गरीब मुसलमानों को फायदा और लूट पर रोक जरूरी’, वक्फ संपत्तियों पर बोले मंत्री किरेन रिजिजू

  • April 22, 2025

    नई दिल्ली। नए वक्फ कानून को लेकर देश में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को इसके फायदे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद गरीब मुसलमानों को फायदा पहुंचाना और वक्फ संपत्तियों की लूट व दुरुपयोग को रोकना है।

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं, करीब 9.72 लाख, लेकिन इनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतवर लोग इन संपत्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि इनका उपयोग मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए होना चाहिए।


    रिजिजू ने आगे बताया कि इस विधेयक में जो बदलाव किए गए हैं, वो पुरानी रिपोर्ट्स जैसे सच्चर समिति और के. रहमान खान समिति की सिफारिशों के आधार पर किए गए हैं। इन रिपोर्ट्स में भी वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और जवाबदेह प्रबंधन की बात कही गई थी।

    इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जोर दिया कि देश की हर इंच जमीन का सही इस्तेमाल होना चाहिए और इसमें विवाद नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 3 और 4 अप्रैल को लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ था और 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन गया है। इसके बाद से ही विपक्ष और कुछ मुस्लिम लीग द्वारा इस कानून का पुरजोर विरोध किया जा रहा है।

    Share:

    पोप फ्रांसिस के सम्मान में मध्यप्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक,राष्ट्रीय ध्वज रहेगा आधा झुका

    Tue Apr 22 , 2025
    भोपाल। कैथोलिक समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के निधन पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक (State Mourning) घोषित किया है। राज्य सरकार ने यह निर्णय पोप के योगदान और वैश्विक प्रभाव को देखते हुए लिया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन (Anurag jain) ने प्रदेश के सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved