बुरहानपुर। हमारी सरकारें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को साथ लेकर काम कर रही है। हिन्दू, मुस्लिम (Hindu, Muslim) सहित हर समाज, हर वर्ग तक इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। चुनाव के दौरान हमें एक-एक घर में जाकर लोगों से केवल यह पूछना है कि उन्हें केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार (state government) की योजनाओ का लाभ मिला कि नहीं? मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि कहीं से ऐसा जवाब नहीं मिलेगा कि वहां लाभ न मिला हो। हमें हर व्यक्ति तक पहुंचकर इस चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को खकनार मंडल के तुकईथड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान श्री शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं श्री पवन ल्हासे, अनीस कुरैशी एवं उदय पाटिल का स्वागत किया।
लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझती रही कांग्रेस
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझा और लगातार लोगों के बीच फूट डालने की कोशिश करती रही, ताकि उनका फायदा चुनाव में उठाया जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान कभी जनजातीय क्षेत्रों में विकास का विचार तक नहीं किया। जब स्व. अटलजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी, तो जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाया गया। यही नहीं, बल्कि हमारी सरकार ने राज्यसभा में जनजातीय क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रो. सुमेरसिंह सोलंकी को भेजा और छिंदवाड़ा की बहन अनुसुइया उइके को राज्यपाल बनाया।
कांग्रेस ने कभी गरीबों के बारे में नहीं सोचा
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस केवल ट्विटर पर जिंदा है और उसके कमलनाथ-दिग्विजयसिंह जैसे नेता 24 घंटे झूठ बोलते रहते हैं। मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि कभी इन्होंने देश-प्रदेश के लोगों को सड़क, बिजली, पानी देने के बारे में सोचा? कभी इन्होंने उन गरीबों के बारे में सोचा जो जनजातीय क्षेत्रों में, जंगलों में झोपड़ी में रहते हैं? श्री शर्मा ने कहा कि स्व. अटलजी की सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लागू की। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हर गांव को सड़कों से जोड़ा। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार पं. दीनदयाल जी के विचारों पर चलते हुए देश के करोड़ों गरीबों को पक्के आवास दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने यह तय किया है कि आवास प्लस योजना के अंतर्गत हर उस व्यक्ति को मकान दिया जाएगा, जो अभी इस योजना से वंचित रह गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकारें लोगों का जीवन स्तर उठाने का काम कर रही हैं।
दोगुने मतों से ऐतिहासिक जीत दिलायें
श्री शर्मा ने कहा कि स्व. नंदू भैया के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई है, जिसके कारण ये चुनाव हो रहा है। खण्डवा लोकसभा समेत पूरे निमाड़ के विकास और यहाँ के नागरिकों को केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्वर्गीय नंदू भैया आजीवन समर्पित रहे। इसलिए पार्टी ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है। मैं क्षेत्र के सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आपके द्वारा अपने लाड़ले नेता श्रद्धेय नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आप भाजपा के उम्मीदवार श्री ज्ञानेश्वर पाटिल को नंदू भैया को मिली जीत से दोगुने मतों से जिताएंगे।
सभा के दौरान राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, मंडल अध्यक्ष श्री निलेश सातरकर सहित अन्य नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रतिलाल चिल्लात्रे ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved