img-fluid

स्वास्थ्य योजनाओं का समय पर मिले हितग्राहियों को लाभ

February 28, 2022

जबलपुर। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुये स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ तय समय पर हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं । आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में कमियां बताकर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी प्रसव सहायता योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बिलंब स्वीकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं ।



कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त पात्रता पर्ची सबंधी सभी शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने तथा सौ दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण को प्राथनिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने शासकीय स्कूलों का विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को भी शीघ्र दूर किया जाये । डॉ इलैयाराजा ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों को बाद में अवकाश स्वीकृत करने वाले प्रधानध्यापकों अथवा प्राचार्यों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की हिदायत दी । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को भी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने तथा शिक्षकों की स्कूलों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक से साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिये गये प्रत्येक कारण बताओ नोटिस को गम्भीरता से लेना होगा और कार्यवाही को लॉजिकल अंत तक पहुंचाना होगा। शिक्षकों और कर्मचारियों को बचाने की नियत से की जाने वाली की गईकार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक पर भारी पड़ सकती है । कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र की ऐसे सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिये जहां बाउंड्रीबाल नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसी शालाओं में मनरेगा के तहत बाउंड्रीबाल बनाने के प्रस्ताव तैयार किये जायें ।

Share:

फड़बाज सावन कंजड के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

Mon Feb 28 , 2022
बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही दो कार्यवाहियों में लगभग 1 करोड़ 70 लाख की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त जबलपुर। पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज सुबह बेलबाग थाना अंतर्गत टोरिया निवासी शातिर बदमाश सावन कंजड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved