शरीर के सभी अंगों को सुचारू रूप से काम करने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. शरीर में ये ऑक्सीजन खून के जरिए से सभी अंगों तक पहुंचता है. इसलिए खून (Blood) में अगर ऑक्सीजन की कमी होती है तो इससे शरीर के विभिन्न अंगों के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे फूड्स (Foods) को शामिल करें जो खून में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है.
हालांकि इमरजेंसी में ऑक्सीजन सप्लीमेंट की जरूरत होती ही है, पर आप अपने ऑक्सीजन के स्तर को नेचुरली बनाए रखने के लिए आप कुछ खास उपाय अपना सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपके खून में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाकर आपको सेहतमंद रखने में मदद करता है.
शकरकंद
स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद. इससे सिर्फ पोटोशियम, मिनरल्स और मैग्नीशियम की ही स्त्रोत नहीं है, ऑक्सीजन का भी है. इसे अपनी डाइट में शामिल जरूर करें.
किवी का करें सेवन
किवी भी एक ऐसा फल है जो ऑक्सीजन (Oxygen) को बढ़ाने में सहायक होता है. ये विटामिन सी से भरपूर होता है. इसलिए पैनडेमिक के दौरान डॉक्टर लोगों को विटामिन सी(vitamin C) भरपूर चीजों का सेवन ज्यादा करने की सलाह देते हैं.
केला कर दें खाना शुरू
केला (Banana) शरीर में ऑक्सीजन स्तर को बढ़ाने में इसलिए मददगार होता है क्योंकि इसमें अल्ककालाइन भरपूर मात्रा में होता है.
पौष्टिक आहार लें
एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) शरीर को पाचन में ऑक्सीजन का सेवन बढ़ाने में मदद करते हैं. एंटीऑक्सीडेंट का सेवन करने के लिए ब्लूबेरी, क्रैनबेरी, रेड किडनी बीन्स, आटिचोक, स्ट्रॉबेरी, प्लम और ब्लैकबेरी (Blackberry) जैसे खाद्य पदार्थों को आहार में शामिल करना चाहिए.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं इन्हें किसी चिकत्सक के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved