भोपाल। नीमच शहर में शुक्रवार को 8वां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस मनाया गया है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। नीमच में हुए प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण सीएम ने किया। जिसमें स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्व-रोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण के हितग्राही शामिल हैं। मंच से ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया। इस दौरान सीएम ने शासकीय मेडिकल कॉलेज व गांधीसागर जल प्रदाय परियोजना 2 का शिलान्यास किया। नवीन कृषि उपज मंडी परिसर डूंगलावदा का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने नीमच के मेडिकल कॉलेज को स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा, मंदसौर के कॉलेज को स्व. सुंदरलाल पटवा व रतलाम के मेडिकल कॉलेज को लक्ष्मीनारायण पांडे का नाम दिया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 255.78 करोड़ लागत से नीमच में बन रहे नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय नीमच में कनावटी के पास 9.745 हैक्टर भूमि पर बन रहा है।
मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कॉमर्शियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन, विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए कक्ष व 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है, मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री 27 को देंगे नव-उद्यमियों को 400 करोड़ की अनुदान सहायता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 मार्च को प्रदेश के 1500 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के 2000 मामलों में सिंगल क्लिक से 400 करोड़ रूपए अनुदान सहायता राशि उद्यमियों के खाते में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के समत्व सभागार में सुबह 11:30 बजे से होगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होंगे। प्रदेश के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए वर्ष 2021 में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर्स को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रावधान है। एमएसएमई प्रावधानों में उद्यमों को उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणन के लिए सहायता, पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधो-संरचना विकास, ऊर्जा लेखा परीक्षा और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए सहायता प्रदान की जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved