सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के लिए प्रदेश के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मु यालय पर यह कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम किश्त के कुल 357 हितग्राहियों को दो करोड़ 75 लाख रूपए की राशि के आवास स्वीकृति पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को भी राशि स्वीकृति पत्रक भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम स्थल पर मन्दसौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। जिसमे मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा शर्मा, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल सहित अनेक अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved