• img-fluid

    मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन जमा करने में हितग्राही परेशान न हों: संभाग आयुक्त

  • March 27, 2023

    विदिशा। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने विदिशा शहर के रायपुरा मिडिल स्कूल, जम्बार बागरी एवं खामखेड़ा कस्बा की ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत जारी कार्यों का जायजा लिया। रायपुरा स्कूल में बनाए गए केंद्र में संभागायुक्त मालसिंह भयडिया को सर्वर संबंधी समस्याओं की जानकारी से अवगत कराया गया। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन फॉर्म जमा करने के साथ-साथ हितग्राहियों की ईकेवाईसी संबंधी कार्यों के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र में बैठक व्यवस्था अलग से है साथ ही केंद्र पर 15 से 20 महिला हितग्राहियों को ही उपस्थित होने की सूचना दी जा रही है ताकि किसी प्रकार की बिलंबिता होने पर हितग्राही परेशान ना हो। ग्राम पंचायत जब्बार बागरी के ई- कक्ष में बनाए गए केंद्र में भी पहुंचकर संभागायुक्त ने क्रियान्वित व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की यहां जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी।


    संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने केंद्र पर मौजूद हितग्राहियों से संवाद किया वही केंद्र से बाहर निकलने पर स्थानीय ग्रामीण जनों से ओलावृष्टि से कहीं फसल क्षतिग्रस्त तो नहीं हुई है कि जानकारियां प्राप्त की है। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिय़ा नें विदिशा जिले में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खामखेडा कस्बा में पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में क्रियान्वित कार्यो का मौके पर मुआयना किया है। यहां उन्होंने संबंधितों से कहा कि उन ही महिलाओं को केन्द्र पर बुलाया जाए जिनके आवेदन संबंधी कार्य पूरे हो गए है व जिन्हें ईकेवायसी कार्यो को कराना है। उन्होंने अधिकतम संख्या 15 से 20 हितग्राहियों को ही केन्द्र पर उपस्थित होने की सूचनाएं भेजने पर बल दिया है।संभागायुक्त भयडिय़ा ने मौके पर ऑन लाइन सवमिट हो रहे कार्यो की पूरी प्रक्रिया ग्र्राम पंचायत सचिव से जानी। मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी योजना के संबंध में किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक भी पात्र महिला वंचित ना रहें इसके लिए अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी डोर- टू-डोर सम्पर्क कर रहे है। ऐसे आवेदक जिनका ईकेवायसी संबंधी कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें निर्धारित फार्म भी घर पर उपलब्ध करा रहे है ताकि भरे हुए फार्म को हितग्राही स्वंय लेकर केन्द्र पर उपस्थित हो ताकि फोटो व ओटीपी संबंधी कार्य मौके पर निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सकें। संभागायुक्त मालसिंह भयडिय़ा ने खामखेडा कस्बा ग्राम पंचायत भवन में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की सूची दीवार पर अंकित की गई है का भी मुआयना किया और इस संबंध में सचिव व सरपंच से जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा आवास प्लस योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों की प्रदर्शित सूची के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया है।
    इस दौरान विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय ग्रामीणजन व हितग्राही केन्द्रो पर मौजूद रहें।

    Share:

    मध्यप्रदेश और छग में सबसे कम 221 रुपए है मजदूरी

    Mon Mar 27 , 2023
    केंद्र ने बढ़ाई मनरेगा कार्यों में मजदूरी, 1 अप्रैल से होंगी नई दरें लागू भोपाल। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम यानि मनरेगा के तहत मजदूरी दरों में बढ़ोतरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved