img-fluid

बेन स्टोक्स अगले लंबे समय के लिए क्रिकेट की दुनिया से रहेंगे दूर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी कट चुका है पत्ता

December 24, 2024

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (england cricket board)यानी ईसीबी(ECB) ने जब भारत के दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम का ऐलान (Team announcement)किया गया था तो उसमें टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं था। जो रूट की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे। इतना ही नहीं, वे अगले कुछ महीने तक क्रिकेट की दुनिया से ही दूर रहेंगे, क्योंकि वे चोटिल हैं। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के दौरे पर आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी।

ईसीबी ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए बताया है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को कम से कम तीन महीने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि आगे के मेडिकल जांचों से पुष्टि हुई है कि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। डरहम के इस ऑलराउंडर की जनवरी में सर्जरी होगी। इसके बाद उनको रिहैब की प्रक्रिया से गुजरना होगा। तभी वे वापसी कर सकते हैं। यह चोट स्टोक्स को हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान लगी थी, जो इंग्लैंड की न्यूजीलैंड में हाल ही में 2-1 से टेस्ट सीरीज की जीत के दौरान लगी थी।


माना जा रहा था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन चोट के कारण वे इस बार आईसीसी इवेंट को मिस करेंगे। ईसीबी ने टीम की घोषणा करते हुए बताया था कि चोट के कारण स्टोक्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में सबसे आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और गेंदबाजी भी उन्होंने की नहीं थी। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे अगले होम सीजन से पहले फिट हो जाएंगे, क्योंकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड को घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Share:

NHRC अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, दिया डिसेंट नोट

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष (chairman) और सदस्यों के चुनाव पर आपत्ति जताई है. पार्टी ने इस संबंध में डिसेंट नोट (dissent note) जारी कर चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया को गलत बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved