नई दिल्ली। इंग्लैंड के 2019 विश्व कप के हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने एक विस्तृत बयान (detailed statement) में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को होने वाला इंग्लैंड(England) का मैच 50 ओवर के प्रारूप में उनका आखिरी मैच होगा।
बेन स्टोक्स ने अपने बयान में लिखा, ”मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास(sannyas) लेने का फैसला किया है। यह करने के लिए एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट को पसंद किया है। हमने रास्ते में एक अविश्वसनीय यात्रा की है। यह निर्णय जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता।”
❤️🏴 pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022
टेस्ट कप्तान(test captain) बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मैचों में 74 विकेट लेने के साथ 2919 रन बनाए हैं। उनके वनडे करियर का मुख्य आकर्षण 2019 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लॉर्ड्स में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन था। उन्होंने इस फाइनल मुकाबले में नाबाद 84 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का विश्व कप जीतने में कामयाब हो सकी थी।
जो रूट के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बनाए गए बेन स्टोक्स का मानना है कि वह आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, ”तीन प्रारूप अभी मेरे लिए अस्थिर हैं। न केवल मुझे लगता है कि शेड्यूल और हमसे जो उम्मीद की जा रही है, उसके कारण मेरा शरीर मुझे निराश कर रहा है, बल्कि मुझे यह भी लगता है कि मैं एक और खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं, जो जोस और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। यह किसी और के लिए एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और अविश्वसनीय यादें बनाने का समय है, जैसे मैनें पिछले 11 वर्षों में बनाई है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved