नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत से करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब सीरीज बचाने की स्थिति में पहुंच गई है. लगातार 2 टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को सीरीज में बने रहने के लिए रांची में होने वाले चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी. इसी उम्मीद के साथ शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव किए गए हैं. इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 21 विकेट लेने वाले गेंदबाज को शामिल किया है.
लगातार चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन गेंदबाजी में रोटेशन को बरकरार रखा है. सीरीज के पहले मैच से बाहर रहने वाले 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लगातार तीसरे मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस बार रेस्ट दिया जाएगा लेकिन इंग्लैंड के बाकी तेज गेंदबाजों के बेअसर रहने के कारण एंडरसन को बरकरार रखना इंग्लैंड की मजबूरी साबित हुआ है.
7 महीने बाद लौटे रॉबिनसन
अब पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में एंडरसन का अच्छे से साथ देने के लिए इंग्लैंड ने आखिरी दांव चलते हुए मीडियम पेसर ऑली रॉबिनसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. दाएं हाथ के पेसर रॉबिनसन को इस सीरीज में अभी तक एक भी बार मौका नहीं मिला था और अब वो वापसी करने को तैयार हैं. उन्हें तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है. 30 साल के रॉबिनसन ने पिछले 7 महीनों से कोई टेस्ट नहीं खेला है. उनका पिछला टेस्ट मैच जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में आया था. इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं लेकिन ये सब इंग्लैंड में ही आए हैं.
इस खिलाड़ी की भी वापसी
सिर्फ रॉबिनसन ही नहीं, बल्कि एक और खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को लेग स्पिनर रेहान अहमद की जगह फिर से मौका मिला है. बशीर ने विशाखापट्टनम टेस्ट में अपना डेब्यू किया था लेकिन राजकोट में उन्हें बाहर कर दिया गया था. अब फिर से उनकी वापसी हुई है. बशीर ने अपने डेब्यू टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा समेत 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं सीरीज के तीनों टेस्ट खेलने वाले युवा स्पिनर रेहान ने 6 पारियों में सिर्फ 11 विकेट ही लिए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved