• img-fluid

    टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स

  • July 12, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (all-rounder Ben Stokes) ने वेस्टइंडीज (West Indies.) के खिलाफ जारी ‘लॉर्ड्स टेस्ट’ (‘Lord’s Test’) में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन (6000 runs in test cricket) और 200 विकेट लेने (take 200 wickets) वाले पहले और दुनिया के कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जी हां, उनसे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स (Gary Sobers) और साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी के अपने पहले ही ओवर में स्टोक्स ने किर्क मैकेंजी को आउट कर 200वां टेस्ट विकेट हासिल किया।


    बेन स्टोक्स के नाम अब 103 टेस्ट में 200 विकेट के साथ 35.30 की औसत से 6,320 रन हैं, जिसमें 13 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 है। वहीं लिस्ट में शामिल अन्य दो खिलाड़ियों की करें तो सोबर्स ने खेले 93 टेस्ट मैचों में 8,032 रन बनाने के साथ-साथ 235 विकेट चटकाए थे, वहीं कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रनों के साथ-साथ 292 विकेट अपने नाम किए।

    इसके अलावा बेन स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले दुनिया के छठे और पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। 260 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, स्टोक्स ने 35.75 की औसत से 10,368 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें 258 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

    वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्ल हूपर, श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाने के साथ-साथ 300 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

    बात मुकाबले की करें तो, वेस्टइंडीज को पहली पारी में 121 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने 371 रन बोर्ड पर लगाकर अच्छी खासी बढ़त हासिल की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने वेस्टइंडीज के दूसरे पारी में 79 रन पर 6 विकेट गिरा दिए हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी 171 रनों की लीड है।

    Share:

    एलन मस्क की नेटवर्थ में एक ही दिन में लग गई 15.9 अरब डॉलर की सेंध

    Fri Jul 12 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। इस महीने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के ऊपर होने वाली डॉलर की बारिश (Rain of dollars) गुरुवार को थम गई। मस्क के नेटवर्थ (Musk’s net worth) में एक ही दिन में 15.9 अरब डॉलर (dented by $15.9 billion in a single day) की सेंध लग गई। हालांकि, मस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved