img-fluid

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा एक और उपहार, CM शिवराज का ऐलान

August 10, 2023

रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खाते में गुरुवार को CM शिवराज ने 1000-1000 रुपए की राशि ट्रांसफर (money transfer) की. रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम (State level program organized in Rewa) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने वाले हैं. सभवतः रक्षाबंधन के एक दिन पहले कोई बड़ा ऐलान करके बहनों को बड़ा उपहार दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत 1.25 करोड़ से अधिक बहनों को तीसरी किस्त के ₹1209 करोड़ का अंतरण किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में विकास पर्व के अंतर्गत ₹161.35 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को विभिन्न सौगातें दीं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं. लाडली बहना योजना के तहत हर महीने ₹1000 दिए जा रहे हैं. बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है. छात्राओं को फ्री में शिक्षा दी जा रही है. स्थानीय निकाय के चुनाव में आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ रही हैं. वे सशक्त हो रही हैं. समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राखी से पहले 27 अगस्त को वह लाडली बहनों से टीवी के जरिए बात करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान में आपको एक और उपहार दूंगा. हालांकि वह उपहार क्या होगा? मुख्यमंत्री ने इसका कोई खुलासा नहीं किया. रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में जन दर्शन यात्रा भी की. कालेज चौराहा से शिल्पी प्लजा तक जनदर्शन मेगा रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह रहा. जनदर्शन के दौरान अस्पताल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगोंं पर पुष्प वर्षा की.

Share:

10 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Thu Aug 10 , 2023
1. हिमाचल प्रदेशः लाहौल एवं स्पीति में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.3 रही तीव्रता पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बुधवार देर रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक देर रात 11:20 मिनट पर लाहौल एवं स्पीति में कंपन महसूस किया गया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved