सिडनी। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की सामुदायिक क्रिकेट के कार्यकारी महाप्रबंधक पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले ढाई साल से इस पद पर थीं और 30 नवंबर को अपने पद से हट जाएंगी। हालांकि वह आईसीसी टी20 विश्व कप स्थानीय आयोजन समिति की निदेशक बनी रहेंगी।
बेलिंडा ने एक बयान में कहा,”‘‘खेल के लिए काम करने के अपने समय का मैंने लुत्फ उठाया और सीए के साथ 20 साल के बीच यह अध्याय खत्म हो रहा है, क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ छह साल और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की महिला समिति की लंबे समय से सदस्य होने के नाते, मैं खेल को कुछ वापस देने के नई तरीके ढूंढने के लिए प्रतिबद्ध हूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया।’’
बता दें कि बेलिंडा के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में दो विश्व कप खिताब जीते हैं। बेलिंडा ने अपने देश की ओर से 15 टेस्ट तथा 118 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। एकदिवसीय क्रिकेट में बेलिंडा ने 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए और वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved