नई दिल्ली । कई बार इंसान की जिंदगी में ऐसी घटना हो जाती है, जिससे उसकी जीवन की पूरी दिशा ही बदल जाती है। ऐसी ही एक घटना हुई बेल्जियम (Belgium) के एक व्यक्ति (Person) के साथ हुई। दो साल पहले जब वह अपने घर के अंदर कपड़े धो रहा था, तभी उसकी पत्नी (Wife) घर के बाहर से ही गायब हो गई। उसने आस पास अपनी पत्नी की तलाश की लेकिन जब किसी कहीं सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के पास इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस भी इसमें उनकी मदद नहीं कर पाई। लेकिन दो साल के बाद उसे अचानक से अपनी पत्नी की खोज कर ली लेकिन पत्नी के साथ उसका पुनर्मिलन दुखद रहा।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के एंड्रेन की रहने वाली 83 साल की पॉलेट लैंड्रीक्स को अल्जाइमर की बीमारी थी, इस बीमारी में व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है। इसी बीमारी की वजह से पॉमेल की भी रोजमर्रा की दिनचर्या प्रभावित होती थी। उनके पति मार्सेल उनकी देखभाल करते थे। कई बार पॉमेल किसी को बिना बताए घर भी छोड़ देती थीं। बाद में उन्हें ढूंढ़ना पड़ता था।
ऐसे ही एक दिन 2 नवंबर 2020 को मार्सेल पीछे गार्डन में कपड़े धो रहा था और पॉमेल घर में टीवी देख रही थी। वह थोड़ी देर बाद जब वहां वापस आता है तो वहां पर पॉमेल नहीं दिखी। मार्सेल ने यहां वहां देखा, पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने हेलीकॉप्टर भी तैनात किया लेकिन तब भी पॉमेल की जानकारी नहीं मिली।
इस घटना के बाद पुलिस ने भी पॉमेल को ढूंढना बंद कर दिया और मार्सेल ने भी मान लिया कि अब वह अपनी पत्नी को फिर कभी ढूंढ़ नहीं पाएगा। लेकिन दो साल बाद 2022 में मार्सेल का एक पड़ोसी गूगल स्ट्रीट व्यू का उपयोग कर रहा था तभी उसे पॉमेल घर के सामने झाड़ियों की तरफ जाती दिखाई दी। जब इस बात की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने उन झाड़ियों के आगे तक देखना शुरू किया। वहां पर एक खाई में पॉमेल की बॉड़ी मिली। पुलिस ने माना कि अल्जाइमर की वजह से पॉमेल इस खाई में गिर गई और अंत में उनकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved