• img-fluid

    बेलगाम बस ने बाईक सवारों को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर

  • February 08, 2022

    • सिहोरा रिश्तेदारी से लौट रहे युवक मंझौली में हादसे का हुए शिकार

    जबलपुर। कटनी बाकल पटी राजा क्षेत्र से सिहोरा रिश्तेदारी में आये युवक वापस लौटत समय मंझौली वायपास में हादसे का शिकार हो गये। दरअसल जैसे ही बाईक सवार युवकों की गाड़ी वायपास में पहुंची, उसी समय सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को रौंद दिया, जिससे दोनों युवक बाईक सहित गिर गये, जिसमें नरेन्द्र यादव नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ बाईक में पीछे बैठा बेड़ीलाल उर्फ कृष्णा झारिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सिहोरा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रिफर किया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


    पुलिस ने बताया कि कटनी बाकल पटी राजा निवासी 37 वर्षीय सुरेन्द्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने छोटे भाई नरेन्द्र यादव व गांव के कौशल लोधी और बेड़ीलाल उर्फ कृष्णा झारिया के साथ सिहोरा में रिश्तेदारी पर आया हुआ था। जहां से शाम को वापस जा रहा था, एक मोटर में वह और कौशल थे और दूसरी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनएस-5271 में उसका छोटा भाई नरेन्द्र यादव जो कि बाईक चला रहा था, जिसके साथ बेड़ीलाल उर्फ कृष्णा साहू पीछे बैठा था। जैसे ही वह मंझौली वायपास में पहुंचे तभी सामने से आ रहीं बस क्रमांक एमपी 20 पीए-6363 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके भाई नरेन्द्र की गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी। जिससे नरेन्द्र और बेड़ीलाल बाईक सहित दूर जा छिटके। उसके भाई नरेन्द्र के सिर, हाथ पैर में गंभीर चोटे होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेड़ीलाल को भी गंभीर चोटे आई, जिसे उपचार के लिये सिहोरा अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे जबलपुर रिफर कर दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    औचक निरीक्षण करने गोलबाजार पहुंचे कलेक्टर

    Tue Feb 8 , 2022
    निर्माणाधीन स्मार्ट रोड़ का किया निरीक्षण जबलपुर। शहर के नवागत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज सुबह अचानक गोलबाजार पहुंचकर यहां स्मार्ट सिटी से चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये सड़क निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने गोलबाजार क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved