• img-fluid

    बेलबाग और Shahpura Police की जुआ फड़ों पर दबिश

    July 31, 2021

    • चार दर्जन से अधिक जुआड़ी गिरफ्तार, नगदी और ताश के पत्ते बरामद

    जबलपुर। बीती रात बेलबाग और शहपुरा थाना पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर दो जुआ फड़ों पर कार्रवाई करते हुए चार दर्जन से अधिक जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगदी, मोबाईल, ताश के पत्ते और दो पहिया वाहन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के बाजू से हनुमान मंदिर के आंगन में बिजली के उजाले में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी। जहां कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी जुआडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने 18 जुआडिय़ों से कुल 80 हजार रूपये नगदी, ताश के पत्तों की 20 गड्डियां, उपयोग किये जाने वाले विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाइल फोन, एक बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 3058, एक बिना नम्बर की नीले रंग की एक्सिस, एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5012, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसपी 8754 जप्त की है।

    शहपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
    ऐसे ही शहपुरा पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए 4 जुआडिय़ों से 16 हजार 200 रूपये नगर एवं मोबाईल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की झंडा चौक पिंटू बेकरी के बाजू में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने दबिश देकर मौके से जुआ खेलते पवन सैनी उम्र 43 वर्ष, प्रेमशंकर यादव उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 3 शहपुरा, मोहित शर्मा उम्र 22 वर्ष सोनू बर्मन उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 5 शहपुरा को गिरफ्तार कर मौके से ताश के पत्ते एवं नगदी 16 हजार 200 रूपये बरामद किए हैं।

    Share:

    व्यापार के नाम पर लगा दिया लाखों का चूना

    Sat Jul 31 , 2021
    धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र की पुलिस कर रही तलाश जबलपुर। षडयंत्र रचकर व्यवसाय के नाम पर लाखों रूपये का चूना लगाने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ अधारताल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। थाना अधारताल में मो. युनुस अंसारी उम्र 39 वर्ष निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved