बेरुत। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल (Israel)ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को बेरुत (Beirut) के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया। यहां इस्राइल ने आतंकवादी समूह हिजबुल्ला (terrorist group hezbollah) के केंद्रीय खुफिया मुख्यालय पर हवाई हमला किया। बमबारी के चलते लेबनान (Lebanon) और सीरिया (Syria) के बीच मुख्य रास्ता (main route) कट गया (cut off), जिसके चलते हमले से बचने के लिए भाग रहे लोग लेबनान की सीमा पार नहीं कर पाए।
लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी उपनगरों में रातभर हुए विस्फोटों के चलते कई किलोमीटर तक इमारतें हिल गईं। साथ ही आकाश में धुएं का गुबार और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। आसमान से होती बमबारी के चलते दहियाह पड़ोस में कम से कम एक इमारत जमींदोज हो गई और कारें जल गईं। इस दौरान लोग बमबारी से बचने के लिए मलबे से पटी सड़कों पर छिपने के लिए भागते नजर आए।
इस्राइली सेना ने बेरुत में हमलों की जानकारी दी। सेना का कहना है कि उसने आधी रात के आसपास हिजबुल्ला के केंद्रीय खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया था। दावा किया कि इस्राइली सेना ने पिछले 24 घंटों में 100 हिजबुल्ला लड़ाकों को मार गिराया है। हालांकि, इस्राइली सेना ने ये नहीं बताया कि बेरुत पर किए गए ताजा हमले में उसने किसे निशाना बनाया था और हमले के दौरान कोई आतंकी मारा गया या नहीं।
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेरुत में अब तक लगातार 10 से अधिक हवाई हमले किए गए हैं। इन हमलों में हिजबुल्ला लड़ाकों और नागरिकों सहित लगभग 1400 लेबनानी मारे गए हैं। इसके अलावा, लगभग 12 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
इस बीच, इस्राइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने शुक्रवार को इस्राइल में लगभग 100 रॉकेट लॉन्च किए। इस्राइली सेना ने यह भी बताया कि एक दिन पहले बेरुत में एक हमले में हिजबुल्ला के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्केफी की मौत हो गई थी। स्केफी एक वरिष्ठ हिजबुल्ला आतंकवादी था और उच्च हिजबुल्ला अधिकारियों के साथ उसके घनिष्ठ संबंध थे।
इधर, गाजा में भी आतंकवादियों ने इस्राइली क्षेत्र में दो रॉकेट दागे। इस्राइली सेना ने बताया कि एक रॉकेट को इस्राइल की आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली ने रोक लिया और दूसरा गाजा की सीमा के पार किबुत्ज के पास एक खुले क्षेत्र में गिर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved