img-fluid

सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है ज्यादा बोर होना, इन टिप्‍स की मदद से बोरियत होगी दूर

October 04, 2022

नई दिल्‍ली। खुशी जीवन के लिये बहुत जरूरी होता है कि आप शारीरिक और मानसिक (physical and mental) रूप से स्वस्थ्य (Health) हों. हमारा शरीर तभी स्वस्थ्य रहेगा जब हमारा मानसिक स्तर मजबूत होगा और हम मन से खुश रहेगें. हालांकि पिछले कुछ समय में तेजी से बदलते परिवेश का हमारे मानसिक विकास पर काफी असर पड़ा है. कई बार हमारी मानसिक स्थिति इतनी कमजोर हो जाती है कि इससे दूसरी बीमारियां (diseases) भी उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसा ही एक मानसिक विकार है बोर होना, जिसे हम सामान्य भाषा में कहते हैं कि मन न लगना.

मन न लगने की समस्या किसी भी उम्र के लोगों में देखी जाती है लेकिन सामान्यत: यह बच्चों और वयस्क लोगों में देखने को मिलती है. मायोक्लिनिक के अनुसार बच्चों में थोड़ी बोरियत होना ठीक है क्योंकि यह उन्हें कुछ नया सोचने और नया करने की तरफ प्रेरित करती है. लेकिन अगर आपके बच्चे का मन किसी भी काम में ज्यादा देर नहीं लगता तो यह परेशानी की बात है.



बोरियत महसूस होने के कारण
लोग बोर क्यों हो जाते हैं यह सबसे बड़ा सवाल है. दरअसल जब आप खाली होते हैं उस समय आपका दिमाग के पास कुछ करने के लिए नहीं तो ऐसी स्थिति में ही आप बोरियत महसूस करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी काम को करते हुए भी बोरियत फील करने लगते हैं. इसके पीछे वजह है आपका उस काम के प्रति आकर्षण न होना, इंट्रेस्ट न होना. बोरियत होना एक आम समस्या है.

एक रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक यूएस वयस्क सप्ताह में एक बार जरूर बोरियत महसूस करते हैं. बोरियत को दूर करने के कई आसान उपाय है जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में एक नया उत्साह ला सकते हैं. इन प्वाइंट्स में जाने…

बोरियत दूर करने के लिए आप खेल या फिर मनोरंजन संबंधी गतिविधियां (recreational activities) कर सकते हैं जिससे आपको थकान महसूस होगी और आपका दिमाग (Brain) आराम करना चाहेगा.

जब आप बोरियत महसूस करें तो अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जा सकतें हैं जिससे आपको एक अलग माहौल मिलेगा और आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे.

इलेक्ट्रानिक्स उपकरण लोगों का ध्यान काफी आकर्षित करते हैं इसलिए आप जब बोर हों तो इलेक्ट्रानिक गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि यूट्यूब या टिकटॉक (youtube or tiktok) पर लोग घंटो समय बिता देते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता.

कुछ नया करने की सोचें-
अगर आपको बोरियत (boredom) महसूस हो रही है तो आपके सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ नया करने की सोचें. अगर आप कभी क्लब नहीं गए तो क्लब जाएं और वहां का महौल देखें. इसके अलावा आप कुछ नई किताबें भी पढ़ सकते हैं.

प्रकृति के साथ समय बिताएं:
बोरियत को दूर करने का एक और आसान उपाय है कि आप प्रकृति के साथ समय बिता सकते हैं. आप जब भी बोर हो तो आप अपने घर के पास किसी फील्ड पर जा सकते हैं. आप रिवर किनारे बैठ सकते हैं. आप बागवानी कर सकते हैं. ये सभी काम आपकी रचनात्मक सोच

Share:

आदिपुरुष में सैफ के लुक पर भड़की हिंदू महासभा, माथे पर तिलक नहीं...बताया 'आतंकी खिलजी'

Tue Oct 4 , 2022
नई दिल्ली । फिल्म आदिपुरुष का टीजर(Adipurush teaser) जब से आया है इस पर विवाद (Conflict) शुरू हो गया है. सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म के टीजर में दिखे VFX को सोशल मीडिया यूजर्स ने खराब बताया. साथ ही इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म लाइव एक्शन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved