img-fluid

सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है ज्यादा बोर होना, इन टिप्‍स की मदद से बोरियत होगी दूर

  • April 26, 2025

    नई दिल्‍ली। खुशी जीवन के लिये बहुत जरूरी होता है कि आप शारीरिक और मानसिक (physical and mental) रूप से स्वस्थ्य (Health) हों. हमारा शरीर तभी स्वस्थ्य रहेगा जब हमारा मानसिक स्तर मजबूत होगा और हम मन से खुश रहेंगे. हालांकि पिछले कुछ समय में तेजी से बदलते परिवेश का हमारे मानसिक विकास पर काफी असर पड़ा है. कई बार हमारी मानसिक स्थिति इतनी कमजोर हो जाती है कि इससे दूसरी बीमारियां (diseases) भी उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसा ही एक मानसिक विकार है बोर होना, जिसे हम सामान्य भाषा में कहते हैं कि मन न लगना.

    मन न लगने की समस्या किसी भी उम्र के लोगों में देखी जाती है लेकिन सामान्यत: यह बच्चों और वयस्क लोगों में देखने को मिलती है. मायोक्लिनिक के अनुसार बच्चों में थोड़ी बोरियत होना ठीक है क्योंकि यह उन्हें कुछ नया सोचने और नया करने की तरफ प्रेरित करती है. लेकिन अगर आपके बच्चे का मन किसी भी काम में ज्यादा देर नहीं लगता तो यह परेशानी की बात है.



    बोरियत महसूस होने के कारण
    लोग बोर क्यों हो जाते हैं यह सबसे बड़ा सवाल है. दरअसल जब आप खाली होते हैं उस समय आपका दिमाग के पास कुछ करने के लिए नहीं तो ऐसी स्थिति में ही आप बोरियत महसूस करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी काम को करते हुए भी बोरियत फील करने लगते हैं. इसके पीछे वजह है आपका उस काम के प्रति आकर्षण न होना, इंट्रेस्ट न होना. बोरियत होना एक आम समस्या है.

    एक रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक यूएस वयस्क सप्ताह में एक बार जरूर बोरियत महसूस करते हैं. बोरियत को दूर करने के कई आसान उपाय है जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में एक नया उत्साह ला सकते हैं. इन प्वाइंट्स में जाने…

    बोरियत दूर करने के लिए आप खेल या फिर मनोरंजन संबंधी गतिविधियां (recreational activities) कर सकते हैं जिससे आपको थकान महसूस होगी और आपका दिमाग (Brain) आराम करना चाहेगा.

    जब आप बोरियत महसूस करें तो अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जा सकतें हैं जिससे आपको एक अलग माहौल मिलेगा और आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे.

    इलेक्ट्रानिक्स उपकरण लोगों का ध्यान काफी आकर्षित करते हैं इसलिए आप जब बोर हों तो इलेक्ट्रानिक गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि यूट्यूब या टिकटॉक (youtube or tiktok) पर लोग घंटो समय बिता देते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता.

    कुछ नया करने की सोचें-
    अगर आपको बोरियत (boredom) महसूस हो रही है तो आपके सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ नया करने की सोचें. अगर आप कभी क्लब नहीं गए तो क्लब जाएं और वहां का महौल देखें. इसके अलावा आप कुछ नई किताबें भी पढ़ सकते हैं.

    प्रकृति के साथ समय बिताएं:
    बोरियत को दूर करने का एक और आसान उपाय है कि आप प्रकृति के साथ समय बिता सकते हैं. आप जब भी बोर हो तो आप अपने घर के पास किसी फील्ड पर जा सकते हैं. आप रिवर किनारे बैठ सकते हैं. आप बागवानी कर सकते हैं. ये सभी काम आपकी रचनात्मक सोच

    Share:

    भारत के जल संधि रद्द करने से बौखलाया पाकिस्तान, सिंधु नदी पर नहर परियोजना रोकने का लिया फैसला

    Sat Apr 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए घातक आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) के बाद भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) दोनों के बीच में तनाव बढ़ा हुआ है। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि रद्द करने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने इस नदी पर नहर बनाने की परियोजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved