• img-fluid

    कोर्ट ने फिल्म निर्माता Ekta Kapoor को जारी किया समन, कहा- 8 फरवरी को हाजिर हों, जानिए क्या है मामला

  • February 02, 2021

    बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट (ACJM Court) ने फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor)और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेते हुए 8 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है। फिल्म निर्माता पर भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक सीरीज बनाने का आरोप है।


    बेगूसराय की अदालत के न्यायधीश राजीव कुमार ने बरौनी थाना के सिमरिया आदर्श ग्राम निवासी भूतपूर्व सैनिक (EX Army Man) परिवादी शंभु कुमार की ओर से दाखिल परिवाद पत्र संख्या 524 (सी)/ 2020 पर सुनवाई करते हुए थ्री एक्स सीरीज (3 X Series) सीजन 2 की प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर पर गंभीर धाराओं में संज्ञान लेते हुए न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

    केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि सीरियल में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन से पूर्व सैनिक आहत हुआ, उसने परिवाद दाखिल किया था। अब कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एकता कपूर और शोभा कपूर को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए समन जारी किया है। कोर्ट ने धारा 500 और 504 के तहत इस मामले को संज्ञान में लिया।


    प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने सीरीज 3X सीजन 2 में दिखाया है कि जब भारतीय सेना के सैनिक अपने ड्यूटी में देश के बॉर्डर पर रहते हैं तो उनकी पत्नी गैर मर्दों के साथ अपना गलत संबंध रखती हैं और इस दौरान अपने पति के वर्दी को भी गैर मर्दों को पहनाती हैं। केस के वादी पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने कहा कि सीरियल में जिस तरह से सैनिकों की पत्नी को रेखांकित कर दिखाया गया, उससे वह काफी आहत हैं। अब कोर्ट ने संज्ञान लेकर 8 फरवरी को एकता और शोभा कपूर को उपस्थित होने का समन भेजा है। इससे वह काफी खुश हैं।

    Share:

    blood pressure कंट्रोल करने में फायदेमंद है ये जूस

    Tue Feb 2 , 2021
    चुकंदर को अगर आप कोई साधारण सब्जी समझकर नहीं खाते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है। इसका कारण ये है कि खून (Blood) और पाचन (Digestion) से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज के लिए सदियों से चुकंदर (Beetroot) का इस्तेमाल होता आ रहा है. जो लोग इसे पसंद करते हैं वे जानते है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved