• img-fluid

    नए साल की शुरुआत, प्रभु दर्शन के साथ

  • January 01, 2024

    मंदिरों में सुबह से कतारें, खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में उमड़ी आस्था

    इंदौर। नए साल 2024 की पहली भोर के साथ इंदौर के सभी प्रमुख मंदिरों में शहरवासी नए साल की शुरुआत के लिए अपने आराध्य से आशीर्वाद लेने अलसुबह पहुंचे। ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजे से ही हजारों लोग दर्शनों के लिए कतारों में लग गए थे


    खजराना गणेश मंदिर , रणजीत हनुमान मंदिर , बिजासन माता मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों का मेला लगा हुआ है। आज दिनभर व देर रात तक लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे। सभी मंदिरों में भक्तों के दर्शन के लिए पिछले दिनों से व्यवस्थाएं की जा रही थीं। खजराना गणेश मंदिर में आज चार से पांच लाख भक्तों के दिनभर पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए भक्तों के लिए चलित दर्शन व्यवस्था की गई है। सुबह से भक्त यहां परिवार के साथ पहुंचकर खजराना गणेश का आशीर्वाद ले रहे हैं। भक्तों को भगवान के दर्शन में ज्यादा वक्त ना लगे, इसलिए लिए विशेष बैरिकेड्स की व्यवस्था की गई है।


    गुरुद्वारों और गिरजाघरों में सुबह हुई पवित्र आराधना
    शहर के इमली साहेब व गुरुद्वारों में गुरूवाणी का गायन हुआ और मत्था टेकने श्रृद्धालु पहुंचे वहीं रेड चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में भी सुबह पवित्र मिस्सा की गई। रेड चर्च और अन्य चर्च में जुटे ईसाई समाज के लोगों ने पवित्र मिस्सा के बाद एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। इस मौके पर अगुवाई कर रहे फादर ने नए साल के संदेश के साथ प्रवचन दिए और शहरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पवित्र मिस्सा के बाद शहर में चैन, अमन और सुख-शांति की प्रार्थना भी की गई।

    56 दुकान सहित चाय ठिये गुलजार
    देर रात तक गुलजार रहने के बाद 56 दुकान सहित शहर के चाय-नाश्ते के ठीये भी लोगों से गुलजार है। कुछ लोगों की सुबह भले ही देर से हुई हो, लेकिन वो अपने दिन की शुरुआत 56 दुकान के पोहे-जलेबी और चाय के साथ करने पहुंचे। शहर के अन्य चाय-नाश्ते के ठीयों पर भी यही हालात रहे। कई लोग परिवार के साथ, तो कई अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ पहुंच रहे है।

    जिला कोर्ट परिसर में सुंदर काण्ड
    शीतकालीन अवकाश के बाद कल से न्यायालयो में सामान्य कामकाज प्रारंभ होगा। जिला कोर्ट परिसर में सुंदर काण्ड और सहभोज से नए वर्ष की शुरुआत होगी। इंदौर अभिभाषक संघ की विशेष समिति द्वारा सुबह 10:00 बजे से सुंदरकांड रखा गया है जबकि राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य एन के जैन और अन्य द्वारा वकीलों का नववर्ष मिलन समारोह दिन में 11 से एक बजे तक आयोजित किया गया है जिसमे सहभोज भी होगा।

    Share:

    Hyundai, किआ और मर्सिडीज की ये कार जनवरी 2024 में होगी लॉन्च, यहां जानिए डिटेल्स

    Mon Jan 1 , 2024
    नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो गई है, जनवरी 2024 में कई ऑटो कंपनी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. इस महीने हुंडई, किआ, मर्सिडीज जैसी कई नामी कंपनी अपनी एसयूवी और सेडान कार लॉन्च करेगी. अगर आप भी कारों के दीवाने हैं या फिर कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved