मंदिरों में सुबह से कतार… खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में विशेष व्यवस्था
इन्दौर। नए साल (New Year) की सुबह की पहली किरण ( First Ray) के साथ शहर के सभी प्रमुख मंदिरों (Temples) में लोग नए साल की शुरुआत के लिए आशीर्वाद (Blessings) लेने पहुंचे। श्री खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) और रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjeet Hanuman Temple) में अलसुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गईं। आज दिनभर हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
दोनों मंदिरों में भक्तों के दर्शन के लिए पिछले दिनों से व्यवस्थाएं की जा रही थीं। खजराना गणेश मंदिर में आज चार से पांच लाख भक्तों के दिनभर पहुंचने की संभावना है, जिसे देखते हुए भक्तों के लिए चलित दर्शन व्यवस्था की गई है। सुबह से भक्त यहां परिवार के साथ पहुंचकर खजराना गणेश का आशीर्वाद ले रहे हैं। भक्तों को भगवान के दर्शन में ज्यादा वक्त ना लगे, इसलिए लिए विशेष बैरिक़े्ड्स की व्यवस्था की गई है और सिक्यूरिटी गाड्र्स के साथ व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ता तैयार किए गए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी पं अशोक भट्ट ने बताया कि श्री खजराना गणेश का आकर्षक शृंगार किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुने भक्तों के आने का अनुमान है, जिसे देखते हुए ही सारी व्यवस्था की गई है। मंदिर में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि भक्तों को परेशानी ना हो। श्री रणजीत हनुमान मंदिर में भी रात को सुंदरकांड के बाद आज सुबह से भक्तों की दर्शन के लिए कतारें लगी हैं। आज नए साल के मौके पर श्री रणजीत बाबा का विशेष शृंगार किया गया है। मुख्य पुजारी पं दीपेश व्यास ने बताया कि गर्भगृह को भी फूलों से सजाया गया है। सुबह से देर शाम तक भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
गिरजाघरों में सुबह हुई पवित्र मिस्सा
शहर के रेड चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में भी सुबह साढ़े आठ बजे पवित्र मिस्सा की गई। रेड चर्च और अन्य चर्च में जुटे ईसाई समाज के लोगों ने पवित्र मिस्सा के बाद एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। इस मौके पर अगुवाई कर रहे फादर ने नए साल के संदेश के साथ प्रवचन दिए और शहरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पवित्र मिस्सा के बाद शहर में चैन, अमन और सुख-शांति की प्रार्थना भी की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved