श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) ने कहा कि यह कश्मीर (Kashmir) में विकास, शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत है। इसलिए नियंत्रण रेखा पर जवानों को सतर्क (Alert to soldiers on the Line of Control) रहना चाहिए। कार्यभार संभालने के बाद सेना प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर पहली बार शनिवार को श्रीनगर पहुंचे।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में एलओसी पर अग्रिम पोस्ट पर पहुंचकर सेना प्रमुख ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही आतंकवाद निरोधक मोर्चे पर की गई तैयारियों व दुश्मनों की नापाक हरकतों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा पर मौजूदा संघर्ष विराम समझौते, घुसपैठ रोधी ग्रिड, परिचालन तैयारियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों के साथ संबंधों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने जवानों को सतर्क रहने, नियंत्रण रेखा पर गश्त बढ़ाने तथा दुश्मनों की हरकतों पर पैनी निगाह रखने पर बल दिया।
जवानों के उच्च मनोबल की सराहना
सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान उनके उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता के लिए उनकी सराहना की। कहा कि दुर्गम परिस्थितियों में भी वे सीमा की रक्षा के लिए हर वक्त खड़े हैं। चिनार कोर मुख्यालय पहुंचने पर पांडे को कोर कमांडर एडीएस औजला ने नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में मौजूद समग्र सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। सेना प्रमुख ने कश्मीर में शांति बहाली की दिशा में चिनार कोर की भूमिका की सराहना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved