img-fluid

Share Market: गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

April 01, 2022

नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स मामूली 35 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 10 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 17455 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

बाजार शुरू होने के साथ ही लगभग 1222 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 628 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे, वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर लाभ में खुले।


गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568 के स्तर पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 33 अंक या फिर 0.17 फीसदी फिसलकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

राजस्‍थान : वन विभाग की लापरवाही से सरिस्का के जंगल में लगी आग, 700 हेक्टेयर का इलाका तबाह

Fri Apr 1 , 2022
अलवर । आखिरकार 90 घंटे बाद अलवर (Alwar) के सरिस्का में फैली आग (Fire) पर काबू पा लिया गया है, लेकिन यह आग कैसे लगी अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है। इस पूरी घटना में वन विभाग (Forest department) के असफरों की बड़ी लापरवाही (Negligence) सामने आई है। जिस समय जंगल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved