नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 380 अंक की गिरावट के साथ 57,304 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 111 अंक की कमी लेते हुए 17,135 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
गौरतलब है कि बीते कारोबरी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई थी, लेकिन बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई का सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़कर खुलने के बाद कारोबार के अंत में 304.48 अंक टूटकर 57,684.82 अंक पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 123 अंक की बढ़त के साथ खुलकर 69.85 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 अंक पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved