इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उज्जैन में भिक्षावृत्ति कारोबार भी बढ़ा, इंदौर से अपडाउन करने लगे भिखारी

  • 300 रुपए ऑटो का भाड़ा देकर रणजीत हनुमान मंदिर और शनि मंदिर भी जाते हैं

इंदौर। महाकाल लोक बनने के बाद जहां उज्जैन में सभी तरह के कारोबार में वृद्धि हुई तो इसमें भिक्षावृत्ति का धंधा भी शामिल हो गया। अब स्थिति यह है कि इंदौर के कई भिखारी अपडाउन कर उज्जैन भीख मांगने जाते हैं तो शहर के ही कई भिखारी ऐसे हैं, जो 300 रुपए तक ऑटो भाड़ा चुकाकर रणजीत हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, खजराना से लेकर स्थलों पर पहुंचते हैं। शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने और खासकर बच्चों को भी इसके चंगुल से बाहर लाने के प्रयास प्रशासन द्वारा भी किए जा रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने एक दर्जन से अधिक टीमें तो बनवाईं ही, वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी अब चौराहों पर भीख मांगने वालों पर निगाह रखने और उन पर कार्रवाई शुरू की गई है।


दूसरी तरफ भिक्षामुक्त इंदौर अभियान से जुड़ी संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि कल अहीरखेड़ी स्थित नाथ मोहल्ला बस्ती में निगम और महिला बाल विकास अधिकारियों के साथ गए और भिक्षावृत्ति, नशे में लिप्त महिलाओं-बच्चों को समझाइश दी और उन्हें भिक्षावृत्ति छोडक़र स्वावलंबी बनने को कहा गया। रूपाली जैन के मुताबिक इनमें कई लोग ऐसे भी मिले, जो उज्जैन जाकर भीख मांगते हैं। चूंकि उज्जैन में अब श्रद्धालुओं की भीड़ देशभर से आने लगी है तो यह भिखारी सुबह बस, ट्रेन या अन्य साधनों से उज्जैन पहुंच जाते हैं और मंगलनाथ, महाकाल, चिंतामण से लेकर प्रमुख मंदिरों में दिनभर भीख मांगकर शाम को फिर इंदौर लौट आते हैंं। वहीं देवगुराडिय़ा क्षेत्र में रहने वाले कुछ भिखारी मंगलवार को रणजीत हनुमान और शनिवार को शनि मंदिर 300 रुपए भाड़ा देकर पहुंच जाते हैं।

Share:

Next Post

डेली कॉलेज और छावनी की जमीनों को शामिल कर लेने से बढ़ गया रेसीडेंसी एरिया

Thu Jun 27 , 2024
मामला 300 एकड़ जमीन घटने का, नोटिसों के बावजूद 50 फीसदी ने ही सौंपे अपने मालिकाना हक के दस्तावेज इंदौर। रेसीडेंसी एरिया का सर्वे प्रशासन द्वारा बीते कई समय से करवाया जा रहा है और एक हजार से अधिक नोटिसों को भी नगर निगम की सहायता से तामील करवाया। बावजूद इसके 50 फीसदी ने ही […]