• img-fluid

    महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर में भिखारी बढ़े

  • February 13, 2024

    – राजस्थान में जमीन और पक्का मकान, बेटे के नाम एफडी
    – अपने साथ डेढ़ सौ लोगों को भी लाई थी इंदौर
    – गंदा है पर धंधा है यह…20 करोड़ से ज्यादा का भिक्षावृत्ति का कारोबार

    इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है, जिसमें अभी 15 फरवरी तक बाल भिक्षुक मुक्त शहर अभियान चलाया जा रहा है, वहीं अभी पिछले दिनों राजस्थान की एक महिला इंदिरा बाई को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में रोचक जानकारी दी। इस महिला ने जहां 45 दिन में ढाई लाख रुपए भिक्षावृत्ति से कमाए तो उसके पास से 19 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। कल कोर्ट ने इस महिला को जेल भी भेजने के आदेश दिए। यह भी पता चला कि इस महिला की राजस्थान में न सिर्फ जमीन है, बल्कि एक पक्का मकान और बेटे के नाम पर 50 हजार रुपए की एफडी पिछले दिनों ही करवाई और एक बाइक भी खरीदी। एनजीओ का अनुमान है कि 20 करोड़ से अधिक का कारोबार इंदौर में भिक्षावृत्ति का ही है। महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन रोड पर भीख भी अब अधिक मिलने लगी है।


    कलेक्टर आशीष सिंह ने कल भी समय सीमा की बैठक में बाल भिक्षुक मुक्त शहर के चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए उसे और गति देने के लिए सभी एडीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों को भी इस अभियान से जुडऩे के निर्देश दिए, वहीं भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था की प्रमुख रूपाली जैन ने बताया कि जो महिला पकड़ी गई, उसी ने बताया कि भिक्षावृत्ति से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं। जब से महाकाल लोक बना है, तब से लवकुश चौराहा के साथ उज्जैन रोड पर भी पहले की तुलना में अधिक भीख मिलने लगी। इस महिला के पास खुद की जमीन, मकान, बाइक से लेकर बैंक खातों में अच्छी-खासी राशि जमा कराई और 150 लोगों को राजस्थान से भीख मंगवाने के लिए इंदौर ले आई।

    प्रशासन द्वारा मंदिरों और चौराहों पर लगवाए जा रहे हैं भीख न देने के बोर्ड
    कलेक्टर के निर्देश पर कल अपर कलेक्टर रोशन राय ने भिक्षावृत्ति मुक्ति के प्रयासों के लिए गठित दलों की बैठक ली, जिसमें महिला बाल विकास, श्रम विभाग, प्रवेश संस्था, पुलिस विभाग के संयुक्त दल शामिल हुए, जिसमें राय ने मंदिर के पुजारियों से कहा कि वे नोटिस बोर्ड लगवाएं, जिसमें किसी को भी भीख न देने की श्रद्धालुओं से अपील की जाए, वहीं प्रमुख चौराहों पर भी इस आशय के बोर्ड करवाए जाएंगे, जिसमें भिक्षा नहीं शिक्षा देने की अपील की जाएगी।

    Share:

    जीआरपी जवानों की ट्रेनिंग के साथ लोगों की जागरूकता के लिए इंदौर में बनी चार शॉर्ट मूवी...

    Tue Feb 13 , 2024
    सुरक्षा के साथ ही जागरूकता विषयों को लेकर एक हफ्ते में किया शूट पूरा इंदौर। इंदौर जीआरपी ने अपने जवानों की ट्रेनिंग के साथ ही लोगों की जागरूकता के लिए चार शॉर्ट मूवी का निर्माण करवाया है। ये पूरे प्रदेश में सुरक्षा और जागरूकता के लिहाज से प्रचारित की जाएंगी। इनका निर्माण इंदौर की ड्रीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved