• img-fluid

    भिखारी ने 20,000 लोगों को दी शाही दावत, खर्च किए 1.25 करोड़ रुपये

  • November 19, 2024

    गुजरांवाला: पाकिस्तान (Pakistan) से चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जो कई करोड़पतियों और अरबपतियों के दिल पर लग सकती है. यहां के गुजरांवाला (Gujranwala) में एक भिखारी परिवार (Beggar Family) ने न केवल 20,000 लोगों के लिए भव्य दावत (Lavish Feast) का आयोजन किया, बल्कि मेहमानों को वेन्यु तक पहुंचाने के लिए करीब 2,000 वाहनों की व्यवस्था भी की. आपको हैरानी होगी कि भिखारी परिवार ने इस पर करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (भारतीय मुद्रा में लगभग 38 लाख रु.) उड़ा दिए.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, भिखारी परिवार ने गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था, जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए. जब आप इसके मेन्यू के बारे में जानेंगे, तो दंग रह जाएंगे. परिवार ने मेहमानों लिए दोपहर के भोजन में सिरी पाये, मुरब्बा और मीट के अलग-अलग डिशेज तैयार करवाए थे.


    वहीं, डिनर में मेहमानों के लिए मटन, नान मटर गंज (मीठे चावल) के अलावा कई तरह की मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी संख्या में मेहमानों को ध्यान में रखते हुए परिवार ने इस अवसर पर कथित तौर पर 250 बकरों की कुर्बानी दी थी. इस भव्य दावत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां दावत उड़ाने वालों ने इसकी जमकर प्रशंसा की, जबकि अन्य ने पैसों के सोर्स को लेकर सवाल उठाए.

    एक यूजर ने तंज कसा, यह सच है कि पाकिस्तान में जिसने भीख मांगना सीख लिया, वह कभी भूखा नहीं रह सकता है. दूसरे यूजर का कहना है, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि जो मुल्क कंगाल होने की कगार पर है, वहां भिखारी परिवार भव्य दावत में करोड़ों कैसे उड़ा रहा है. कई यूजर्स यह जानने को उत्सुक हैं कि कोई भिखारी परिवार इतनी भव्य पार्टी का खर्च कैसे उठा सकता है.

    Share:

    'तुम्हें मेरे हिसाब से रहना पड़ेगा', पति-पत्नी नहीं कह सकते ऐसा, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

    Tue Nov 19 , 2024
    इंदौर: पति (Husband) और पत्नी (Wife) का रिश्ता काफी गहरा होता है. दोनों सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लेते हैं. इस रिश्ते में काफी एडजस्टमेंट (Adjustments) करनी पड़ती है. कभी पत्नी को अपनी जिंदगी (Life) के फैसले बदलने पड़ते हैं तो कभी पति को. लेकिन ये बदलाव मर्जी के साथ होने चाहिए. इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved