नोएडा (NOIDA)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की दादरी कोतवाली क्षेत्र के ऑमिक्रोन सेक्टर (omicron sector) में दो युवतियों पर एक छात्र को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। छात्र घर से चार दिन से गायब है। बताया जा रहा है कि उसकी इंस्टाग्राम पर दो युवतियों से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद से ही वह गायब है। इस संबंध में छात्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
[relopst]
बताया जा रहाहै कि ग्रेटर नोएडा के ऑमिक्रोन सेक्टर में रहने वाला एक छात्र 11वीं क्लास में पढ़ता है। छात्र के परिजनों के मुताबिक, फिलहाल स्कूल की छुट्टियां होने के चलते वह ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल का प्रयोग कर रहा था। इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती रिया और खुशी नाम की दो युवतियों से हो गई। दोनों युवतियां देर रात तक छात्र से ऑनलाइन चैटिंग करती थीं।
अब छात्र 25 जून से अपने घर से गायब है। घर में रखे 17 हजार रुपयेे भी नहीं हैं। परिजनों ने पुलिस से आशंका जताई है कि दोनों युवतियां मिलकर छात्र को ब्लैकमेल कर रही हैं।
एसएचओ दादरी सुजीत उपाध्याय कहना है कि साइबर क्राइम की टीम के सहयोग से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द छात्र को बरामद कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved