भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर होने वाले मतदान में अब कुछ दिन बचे हैं. वहीं वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) ने बड़ा बयान दिया है. पटेल का कहना है कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के विपरीत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्य में कांग्रेस के दो ही नेता हैं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ और दोनों की रूचि केवल अपने बेटों को सेट करने में है.
नरसिहंपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटले का कहना था, “दोनों को ही चुनाव से मतलब नहीं है और ना ही चुनाव जीतने में उनकी कोई रुचि है. कांग्रेस पर किसका कब्जा हो यह उसकी लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि हम सब यहां सामूहिक नेतृत्व के साथ एक अखंड विजय के लिए मैदान में हैं.”
पटेल ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही वहां घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) एक साथ किसी मंच पर नहीं दिखे. आज भी नहीं दिख रहे हैं. पटेल से जब राज्य में सत्ता विरोधी लहर संबंधी सवाल किया गया तो उन्होंने इसे ‘घिसी-पिटी बात’ करार दिया और इसे कांग्रेस की ओर से एक झूठा विमर्श गढ़ने का प्रयास बताया.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में राज्य मंत्री रहे पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकारों द्वारा ‘गरीब कल्याण’ और ‘महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए कार्य ऐसे दो ‘मुख्य स्तंभ’ हैं जो पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि प्रहलाद पटेल को बीजेपी ने नरसिंहपुर जिले की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह पूछे जाने पर कि इतना लंबा अनुभव लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है, इसका क्या संदेश है? जवाब में पटेल ने कहा, ‘बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जो फैसला करता है, वह सर्वश्रेष्ठ होता है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved