img-fluid

अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदान के पहले BJP ने खेला बड़ा दांव, कांग्रेस बोली- ‘किस-किस को बनाएंगे मंत्री’

July 08, 2024

डेस्क: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान होना है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अमरवाड़ा में प्रचार प्रसार करेंगे. इसके ठीक पहले रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाना बीजेपी का बड़ा दांव बताया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी किस-किस नेता को मंत्री बनाएगी.

अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर आज शाम को प्रचार-प्रचार का दौर थम जाएगा. प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद जनसभा और रोड शो को संबोधित करेंगे. इसके ठीक पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवा दी गई है.

वरिष्ठ पत्रकार के मुताबिक, विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत को कैबिनेट पद की शपथ दिलवाकर अमरवाड़ा के लोगों को यह संदेश दे दिया गया है कि भविष्य में कमलेश प्रताप शाह का कद भी बीजेपी में बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कमलेश प्रताप शाह यदि चुनाव जीतते हैं तो वह चौथी बार विधायक बनेंगे.


इसलिए मंत्री पद के लिए उनका हक भी बन जाएगा. दूसरी तरफ उनका यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस चुनाव जीतती है तो धीरेन शाह का कद कांग्रेस में बहुत बड़ा होने वाला है. कमलनाथ खुद कह चुके हैं कि धीरेंद्र शाह उनके साथ विधानसभा में बैठेंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि अभी बुधनी, बीना में भी उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी कितने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी. कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में झांसे की राजनीति कर रही है. अमरवाड़ा उपचुनाव पर इस मंत्रिमंडल विस्तार का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

Share:

बस रिवर्स लेते समय उसकी चपेट में आने से गई नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी की जान

Mon Jul 8 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) के आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar Police Station Area) की तीन इमली चौराहे (Teen Tamarind Crossing) पर सोमवार सुबह क्लीनर की लापरवाही से नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) में पदस्थ अधिकारी की बस रिवर्स लेने के दौरान बस की चपेट में आने मौत हो गई जँहा पूरा मामला वहा लगे सीसीटीवी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved