नई दिल्ली: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान जैसी फेवरेट टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि दासुन शनाका की कप्तानी में टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. भारत ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन पर सिमट गई थी. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए थे. जवाब में टीम इंडिया ने मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया था.
भारत ने लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंद पर हासिल कर लिया था. अब खबर आ रही है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले शनाका श्रीलंका टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. शनाका ने बतौर कप्तान टीम को 2022 में टी20 एशिया कप का खिताब दिलाया था. ऐसे में चैंपियन कप्तान का फैसला टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दासुन शनाका अब बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. 32 साल के शनाका बतौर ऑलराउंडर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे. 6 मैच की 6 पारियों में वे 11 की औसत से 54 ही रन बना सके. 24 रन बेस्ट स्कोर रहा. बतौर तेज गेंदबाज भी वे 4 ही विकेट ले सके. उनके ओवरऑल वनडे के रिकॉर्ड की बात करें, तो वे 67 मैच की 59 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 1204 रन बना चुके हैं. नाबाद 108 रन बेस्ट प्रदर्शन है. बतौर गेंदबाज 27 विकेट भी लिए हैं. 43 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
बतौर कप्तान 23 वनडे जीते
दासुन शनाका को 2021 में पहली बार श्रीलंका की वनडे की टीम कमान मिली. वे अब तक 39 मैच में टीम की अगुआई कर चुके हैं. इसमें से 23 वनडे श्रीलंका की टीम जीतने में सफल रही है. 15 में हार मिली जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो दासुन शनाका अपने देश के सबसे सफल कप्तान हैं. बतौर कप्तान उन्होंने 48 में से 22 टी20 में श्रीलंका को जीत दिलाई. अन्य कोई कप्तान 20 मैच नहीं जीत सका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved