img-fluid

विश्व कप से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने कहा- खिताब जीतने का मौका हर टीम के पास, लेकिन भारत…

September 17, 2023

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच आज 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा. मैच में कौन जीतेगा. यह देखना दिलचस्प होगा. एशिया कप के 18 दिन बाद वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी. इसमें विश्व भर की कई टीमें हिस्सा ले रही है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एशिया कप के फाइनल और वर्ल्ड कप से पहले ही भारत को वर्ल्ड कप 2023 में फेवरेट बता दिया है. उन्होंने कहा है कि इसमें कई टीमें हिस्सा लेगी. लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के लिए चीजें आसान होगी.

दासुन शनाका ने एक मीडिया इवेंट में वर्ल्ड कप पर बात करते हुए कहा,” देखिए सभी टीमों के पास सुनहरा मौका है. मुझे नहीं लगता कि किसी के पास कोई खास फायदे या फिर हानि है. एक बार जब आप भारत जाते हो, तो आपको एक अच्छी बैटिंग पिच देखने को मिल जाती है. लेकिन भारत के पास ज्यादा बेहतर मौका होगा. क्योंकि वे वहां की पिच को जानते हैं. वहां की कंडीशन भी समझते हैं. उनके प्लेयर्स भी काफी अच्छे हैं.”


शनाका ने आगे कहा, हमारे पास अच्छी बैटिंग लाइन अप हैं. कुछ क्वालिटी स्पिनर्स भी हैं. भारत में पिच थोड़ी चैलेंजिंग होने वाली है. बॉलिंग करना भी छोड़ा मुश्किल होगा. गलती की गुंजाइश बहुत कम है. लेकिन हमें वहां अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.” बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारत और श्रीलंका की टीम 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. श्रीलंका ने अब तक वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. भारत ने कुछ दिन पहले घोषणा कर दी है.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Share:

'आगामी चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है': स्मृति ईरानी

Sun Sep 17 , 2023
भोपाल: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 16 सितंबर को कहा कि आगामी चुनाव ‘धर्म’ और ‘अधर्म’ के बीच की लड़ाई है. वे मध्य प्रदेश के सीहोर में चल रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved