लखनऊ । यूपी (UP) की 403 विधानसभा सीटों पर होने वाली मतगणना (Counting votes)से पहले अमरोहा जिले (Amroha District) के सपा प्रत्याशी (SP Candidate) के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के हसनपुर विधानसभा (Hasanpur Assembly) से सपा गठबंधन प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (SP Alliance Candidate Chief Gurjar) का बताया जा रहा है। वह वीडियो में कह रहे हैं अगर प्रशासन में मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश की तो उनका वहीं इलाज करूंगा। उन्होंने समर्थकों से भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर मतगणना स्थल तक पहुंचने की अपील की है।
करीब 59 सेकेंड के वीडियो में मुखिया गुर्जर ने हसनपुर क्षेत्र के लोगों से शांति की अपील भी की है लेकिन आगाह भी किया है कि भाजपा वाले हार रहे हैं, इसलिए वे कुछ भी उल्टा-सीधा काम कर सकते हैं। अपने समर्थक एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से अमरोहा अनाज मंडी के बाहर गुरुवार को हमारे पंडाल के पास जमा हो जाएं।
उन्होंने कहा कि कहीं भी प्रशासन अगर बेईमानी करने की कोशिश करेगा तो प्रशासन से निपटने का काम करूंगा। इनकी बेईमानी बिल्कुल नहीं चलने दूंगा। मैंने बहुत इलाज करा है। वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ। मुखिया गुर्जर पहले भी अपने ऐसे विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved