डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। सीरीज के लिहाज से यह मैच बेहद अहम है। अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। पहले वनडे में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से अपने नाम किया था।
अब तीसरा मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। खासकर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अभ्यास के दौरान खूब पसीना बहाया। वहीं, कोच राहुल द्रविड़ इस दौरान ऋषभ पंत से बात करते दिखे।
तीसरे वनडे मैच से पहले विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने नेट्स में काफी देर तक अभ्यास किया। कोहली लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच से पहले गेंदबाजी में जमकर अभ्यास किया। इंग्लैंड दौरे में जडेजा गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वो बल्ले के साथ कई उपयोगी पारियां खेल चुके हैं, लेकिन गेंद के साथ प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आखिरी मैच में जडेजा गेंद के साथ अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी बातचीत की। दूसरे वनडे में पंत खाता खोले बिना आउट हो गए थे। वहीं, टी20 सीरीज में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। टेस्ट में शतक लगाने के बाद पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस वजह से कोच द्रविड़ ने तीसरे मैच से पहले उनके साथ काफी बातचीत की।
सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच से पहले काफी अभ्यास किया। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाया था, लेकिन वनडे सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वो वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved