नई दिल्ली: टीम इंडिया एक लंबे ब्रैक के बाद एक बार फिर एक्शन में लौटने वाली है. 19 सितंबर से उसे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट के प्लान पर खुलकर बात की है. रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट को कब छोड़नें उन्होंने ये भी बता दिया है.
रविचंद्रन अश्विन ने विमल कुमार के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अपने रिटायरमेंट के प्लान पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उनमें अपने खेल को सुधारने की इच्छा नहीं रहेगी तब वह संन्यास के बारे में सोचेंगे. आर अश्विन ने कहा, ‘मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है. मैं एक बार में केवल एक दिन के बारे में सोचता हूं. क्योंकि जब आप बूढ़े होते हैं, तो आपको हर दिन ज्यादा मेहनत करनी होती है. ये पहले जैसा नहीं रहता. मैंने पिछले 3-4 सालों में काफी मेहनत की है. मैंने अभी संन्यास का फैसला नहीं किया है, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं सुधार नहीं करना चाहता, मैं संन्यास ले लूंगा.’
आर अश्विन 17 सितंबर को 38 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे पता है कि उस कठिन दौर (2018-20) के बाद मेरी जिंदगी कैसे बदल गई. मैं सिर्फ क्रिकेट के प्रति अपनी खुशी को बनाए रख रहा हूं और जिस पल मुझे लगेगा कि मैं इसे खो रहा हूं, मैं इससे दूर हो जाऊंगा. हम सभी खेलते हैं और हमें सभी को छोड़ना होगा. कोई और आएगा और अच्छा करेगा. यह भारतीय क्रिकेट है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved