• img-fluid

    झांकियों के पहले आज शाम शहर की सडक़ों पर निकलेंगे नयनाभिराम डोल

  • September 06, 2022

    इंदौर। अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के पहले आज शहर की सडक़ों पर राधा-कृष्ण के नयनाभिराम डोल निकलेंगे। श्रमिक क्षेत्र (labor sector) और शहर के मध्य क्षेत्र के मंदिरों से निकलने वाले डोल के साथ झांकियां भी शामिल रहेंगी।


    आज डोल ग्यारस है और शहर के प्रमुख राधाकृष्ण मंदिरों से आज डोल निकाले जाते हैं। अधिकांश डोल शहर के पूर्वी इलाके से निकलते हैं, जिनमें मालवा मिल, छोटी और बड़ी ग्वालटोली के साथ-साथ कई समाजों के डोल भी शामिल रहते हैं। राधाकृष्ण मंदिरों से निकलने वाले डोल में एक-एक झांकी भी रहेगी। मालवा मिल (Malwa Mill) से भी करीब आधा दर्जन डोल निकलते हैं, जिन्हें देखने के लिए मालवा मिल से लेकर यशवंत निवास रोड (Yashvant Niwas Road) पर लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसके बाद एमजी रोड (MG Road) पर भी डोल देखने वालों की भीड़ रहती है। राजबाड़ा के बाद ये डोल पंढरीनाथ मंदिर का चक्कर लगाने के बाद सीधे अपने-अपने मंदिर आ जाते हैं। डोल का स्वागत करने के लिए भी मार्ग पर कई मंच लगाए गए हैं, जिनमें वीर शिवाजी ग्रुप, महाकाल गु्रप के बड़े-बड़े मंच मालवा मिल चौराहे पर लगाए गए हैं, जहां से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) सहित भाजपा के विधायक और नेता डोल में शामिल अखाड़ों के कलाकारों का स्वागत करेंगे।

    Share:

    तिरुपति बालाजी में दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने किया हंगामा, 10 हजार मांगने का लगाया आरोप

    Tue Sep 6 , 2022
    अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में भगवान बालाजी (Lord Balaji) के दर्शन करने पहुंचीं फिल्म एक्ट्रेस अर्चना गौतम (film actress archana gautam) ने मंदिर के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्चना ने सोशल मीडिया (social media) पर इसको लेकर एक वीडियो पोस्ट (video post) किया है. इस वीडियो में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved