भोपाल। मप्र की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में नवंबर में होने वाली इंवेस्टर्स समिट से पहले ही निवेश के बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे हैं। इसी कड़ी में सिवनी में हाईड्राइज ग्रुप ऑफ कंपनीज एथेनॉल प्लांट स्थापित करेगी। इसके लिए लंदन स्थित एथेना कैपिटल्स हाइड्राइज ग्रुप ऑफ कंपनीज में 50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह इस बात का संकेत है कि इस बार की समिट में निवेश प्रस्तावों का रिकॉर्ड बनने वाला है। प्रदेश में जहां एक ओर निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है वहीं प्रदेश में निवेश को भी बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गर्मियों में विदेश का दौरा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान मई के दूसरे सप्ताह में स्विटजरलैंड के दावोस जाएंगे और निवेशकों से मिलने अमेरिका, ब्रिटेन व जर्मनी भी जाएंगे। उनके साथ प्रदेश के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी रहेगा। सीएम और उनके अधिकारियों का दल यहां निवेशेकों के साथ बैठक करेंगे। उन्हें मप्र में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देंगे और इसके लाभ के बारे में भी बताएंगे।
बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बैठक होगी
मप्र में विदेशी निवेश की कोशिश फिर तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इसके लिए सक्रिय हो उठे हैं। मप्र के निवेश प्रोत्साहन एवं औद्योगिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम मई में विदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान विश्व के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ उनकी बैठक होगी। इसमें वे खुद उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही शिवराज यहां राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देंगे।
विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
सभी उद्योगपतियों और निवेशकों को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा-अधिकारियों के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान दावोस भी जाएंगे। यहां होनेवाली वल्र्ड इकोनामिक फोरम में भी वे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी भी जाएंगे। इन सभी देशों में विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान सभी उद्योगपतियों और निवेशकों को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा। इन्वेस्टर्स समिट नवंबर में आयोजित होगी जिसमें देश-विदेश के भी बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।
सिवनी में लगेगा इथेनॉल संयंत्र
सिवनी में हाइड्राइज ग्रुप ऑफ कंपनीज एथेनॉल प्लांट स्थापित करेगी। इसके लिए लंदन स्थित एथेना कैपिटल्स हाइड्राइज ग्रुप ऑफ कंपनीज में 50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे किसानों को लाभ होगा और तेल आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए पेट्रोल के साथ एथेनॉल मिश्रण के कार्यक्रम को तेजी से ट्रैक किया जाएगा। इसके वर्ष 2023 में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। हाल ही में लंदन के दौरे पर गए उद्योगपति और हाइड्राइज ग्रुप के प्रमोटर और तंजानिया के ट्रेड कमिश्नर अनुज कुमार अग्रवाल को निवेश संबंधी फंड दिया गया है। बताया जाता है कि पहले से ही अपने अंतिम चरण में, इथेनॉल संयंत्र के वर्ष 2023 में अपना उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत, 2025 तक, एथेनॉल के निर्माण का 20 प्रतिशत भारत सरकार को प्रदान किया जाएगा जैसा कि शासनादेश में कहा जाता है। इथेनॉल संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 300 केएलड़ी की होगी जिसके लिए कच्चे माल के रूप में 650 टन टूटे चावल की आवश्यकता होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved