• img-fluid

    सावन मास शुरू होने से पहले होटल वालों को समझाईश दी

  • July 07, 2022

    • बिना आईडी प्रूफ के ठहराया तो होगी कार्रवाई-होटलों के सभी कैमरे दुरुस्त होना चाहिए

    उज्जैन। श्रावण मास शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं और पूरे माह बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और इनमें विदेशी लोग भी रहते हैं। ऐसे में शहर तथा महाकाल क्षेत्र की होटलें फुल चलती हैं और संचालक शासन के नियमों का पालन नहीं करते हुए बगैर आईडी प्रूफ के उन्हें ठहरा लेते हैं। एसपी ने कल शाम को ही सभी होटल संचालक को चेता दिया है कि पुलिस द्वारा तय गाईड लाईन का उन्हें पालन करना होगा नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।



    महाकाल क्षेत्र सहित शहरभर में 250 से अधिक होटलें संचालित हो रही हैं और महाकाल मंदिर के आसपास तो कई लोगों ने घरों को होटल का रूप दे रखा है। 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा और इस माह के दौरान बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालु तथा विदेशी भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आएंगे। ऐसे में इन होटलों में ही वे ठहरते हैं लेकिन कई होटल संचालक बगैर आईडी प्रूफ के इन यात्रियों को ठहरा देते हैं और इससे सुरक्षा का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए कल शाम को एसपी ने सभी होटल संचालकों को चेतावनी दे दी है कि वे अपने यहाँ किसी भी यात्री को बगैर आईडी प्रूफ के ना ठहराएँ और होटलों में लगे सभी कैमरे चालू रखें। इसमें अनियमितता करने वाले होटल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही होटल संचालकों को प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी थाने में देने के निर्देश दिए हैं लेकिन अभी कई होटल वाले थानों में जानकारी नहीं भेज रहे हैं।

    Share:

    187 दिन में शिप्रा में डूब गए 15 लोग

    Thu Jul 7 , 2022
    14 जुलाई से शुरु हो रहा है सावन-महाकाल और घाटों पर बढ़ेगी बाहर के श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक 187 दिनों में शिप्रा नदी में स्नान के लिए आए 15 लोग डूब गए और उनकी जान चली गई। हालांकि कई मौतों के बाद रामघाट पर रैलिंग और संकेतक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved