नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में ही खेलते हुए नजर आते हैं. वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल-14 (IPL14) के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते दिखेंगे, लेकिन उससे पहले उनका लुक सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है.
फैन्स ने शायद उन्हें इससे पहले ऐसे लुक में कभी नहीं देखा होगा. आईपीएल (IPL) के ऑफिशियल प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने धोनी के इस नए लुक की झलक फैन्स तक पहुंचाई है. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से महेंद्र सिंह धोनी के रॉकस्टार वाले लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 से पहले कुछ नया करने की तैयारी में हैं. असली पिक्चर देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.’
स्टार स्पोर्ट्स हमेशा आईपीएल कैम्पेन के साथ बहुत ही रचनात्मक रहा है. उसने IPL के 14वें सीजन के पहले चरण से पहले धोनी को बौद्ध भिक्षु के रूप में दिखाया था. न केवल उस कैम्पेन की तारीफ हुई थी, बल्कि धोनी के अभिनय कौशल को भी सराहा गया था.
बेहद शांत रहने वाले सीएसके के कप्तान धोनी को ऐड में विराट कोहली के उदाहरण का हवाला देते हुए छात्रों को यह कहते हुए देखा गया था कि गुस्सा होना ठीक है अगर यह आपको सफल होने में मदद करता है. इसी तरह, वह एक ऐड में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लालची बताते दिखे थे. धोनी कुछ बच्चों को रोहित शर्मा की कहानी सुनाते हैं. वह कहते हैं, ‘आज का टॉपिक है लालच. ये कहानी है हिटमैन रोहित की.’
धोनी से बच्चे पूछते हैं कि तो क्या हिटमैन फिर हैट्रिक लगाएगा? तो इस पर धोनी कहते हैं, ‘किसका मंत्र काम आएगा ये तो वक्त ही बताएगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved