img-fluid

रामायण की रिलीज से पहले रणबीर कपूर का यश से होगा सीधा क्लैश

  • March 23, 2025

    मुंबई। साउथ एक्टर यश अगले साल अपनी एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स के कमबैक करने जा रहे हैं। साल 2022 में केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) रिलीज होने के बाद ये यश की पहली फिल्म होगी। यश (Yash) की कमबैक का क्लैश रणबीर कपूर की लव एंड वॉर के साथ हो सकता है। यश की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर के मुताबिक यश की टॉक्सिक 19 मार्च, 2026 को रिलीज हो सकती है।



    कब रिलीज होगी यश की टॉक्सिक और रणबीर की लव एंड वॉर?
    यश की टॉक्सिक का कुछ महीनों पहले एक टीजर रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस काफी उत्साहित हैं। यश की टॉक्सिक 19 मार्च, 2026 को रिलीज हो सकती है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज हो सकती है। अगर ये दोनों फिल्में तय डेट पर रिलीज होती हैं तो फैंस को एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल सकता है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbir__kapoor82)


    एक्शन थ्रिलर होगी यश की टॉक्सिक
    यश की टॉक्सिक की बात करें तो यह फिल्म हॉलीवुड में 1940 और 1950 के दशक में लोकप्रिय हुई नोयर फिल्म शैली पर बनी है। टॉक्सिक में यश के लुक को रिवील कर दिया है। वहीं, टीजर से साफ है कि फिल्म में बहुत सारा एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है।

    रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट
    वही, लव एंड वॉर की बात करें तो इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया। फिल्म अभी अपने प्रोडक्शन स्टेज नमें हैं। लव एंड वॉर में विकी कौशल और रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं।

    वहीं, यश और रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में साथ नजर आएंगे। रामायण में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। नितेश तिवारी की रामायण दो पार्ट्स में रिलीज होगी।

    Share:

    नीतीश कुमार की आज होने वाली इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने किया बायकॉट, आरजेडी ने किया स्वागत

    Sun Mar 23 , 2025
    पटना. चुनावी साल (Election year) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अल्पसंख्यक जमात (Minority community) ने बड़ा झटका दिया है. मुस्लिम धार्मिक (muslim religious) संगठन नीतीश कुमार द्वारा आज पटना में रखी गई इफ्तार पार्टी (Iftar party) से दूर रहेंगे. इमारत-ए-शरिया के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती सईदुर्रहमान ने ‘आजतक’ को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved