मुंबई। साउथ एक्टर यश अगले साल अपनी एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स के कमबैक करने जा रहे हैं। साल 2022 में केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) रिलीज होने के बाद ये यश की पहली फिल्म होगी। यश (Yash) की कमबैक का क्लैश रणबीर कपूर की लव एंड वॉर के साथ हो सकता है। यश की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर के मुताबिक यश की टॉक्सिक 19 मार्च, 2026 को रिलीज हो सकती है।
View this post on Instagram
एक्शन थ्रिलर होगी यश की टॉक्सिक
यश की टॉक्सिक की बात करें तो यह फिल्म हॉलीवुड में 1940 और 1950 के दशक में लोकप्रिय हुई नोयर फिल्म शैली पर बनी है। टॉक्सिक में यश के लुक को रिवील कर दिया है। वहीं, टीजर से साफ है कि फिल्म में बहुत सारा एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है।
रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट
वही, लव एंड वॉर की बात करें तो इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया। फिल्म अभी अपने प्रोडक्शन स्टेज नमें हैं। लव एंड वॉर में विकी कौशल और रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं।
वहीं, यश और रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में साथ नजर आएंगे। रामायण में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। नितेश तिवारी की रामायण दो पार्ट्स में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved