img-fluid

Pushpa 2 की रिलीज से पहले मेकर्स को मिला 400 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्या है डील?

March 17, 2022


मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. हिंदी बेल्ट में फिल्म 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है, जबकि बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ‘पुष्पा’ ने इतिहास रच दिया. इस फिल्म का क्रेज इस कदर है कि लोगों की जुबां पर अल्लू अर्जुन का फेमस डायलॉग ‘पुष्पा…पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ रटा हुआ है. अब फैंस को अपने चहेते एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसी रिपोर्ट है कि ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बन गई, फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है.


डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए खरीदारों की लाइन लग गई है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नॉर्थ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के मेकर्स को 400 करोड़ रुपए की पेशकश की है. प्रोडक्शन हाउस ने देशभर में फिल्म को सभी भाषाओं में सिनेमा राइट्स के लिए इतनी बड़ी रकम का ऑफर दिया है. फिल्म के लिए ये ऑफर सिर्फ सिनेमा घरों में रिलीज के लिए मिला है, इसमें ओटीटी और टीवी राइट्स शामिल नहीं है.

हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने ये ऑफर ठुकरा दिया है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इतना बड़ा ऑफर मिलना ये दर्शाता है कि ‘पुष्पा 2’ कितनी बड़ी हिट साबित हो सकती है. मेकर्स को भी पूरा यकीन है कि ‘पुष्पा 2’ इसके पहले पार्ट से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. बता दें कि फिल्म का पहला भाग ‘पुष्पा’ साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी मिल चुका है.

Share:

Amazon दे रहा है आपको 15 हजार रुपये जीतने का मौका, जानें घर बैठे कैसे बनें विजेता

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली: Amazon आज यानी 17 मार्च 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon से आज आप 15,000 रुपये जीत सकते हैं. ये इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है Amazon Quiz जीतने का तरीका. Amazon पर हर रोज Quiz का आयोजन किया जाता है. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved