img-fluid

‘गहराइयां’ के रिलीज होने से पहले अनन्या पांडे ने शेयर की ये तस्‍वीर, कैप्‍शन में लिखा- ‘यकीन नहीं……..’

February 09, 2022

मुंबई। एक्‍ट्रेस अनन्या पांडे (actress ananya pandey) की हर अदा पर फैंस को दीवाना बना देती है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ जब एक्ट्रेस ने अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (Share hot looks pictures on social media) कर दीं. इन तस्वीरों में अनन्या बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.



 

सामने आई तस्वीरों में अनन्या पांडे (ananya pandey) ऑफ शोल्डर सफेद रंग का टॉप (Off Shoulder White Color Top) पहने हुए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने डेनिम जींस और सुर्ख गुलाबी रंग की हाई हील्स (Denim jeans and ruddy pink high heels) पहनी है. बालों को बन बनाया है और गले में गोल्डन कलर का नेकलेस (golden color necklace) पहना है. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.
इस ड्रेस में अनन्या पांडे ने कई पोज दिए. इन तस्वीरों में अनन्या पांडे जमीन पर बैठकर पोज देते हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘यकीन नहीं हो रहा कि सिर्फ तीन दिन बाकी हैं ‘गहराइयां’ रिलीज होने में.’
दीपिका भी रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुए कई बार नजर आईं. इन दोनों की रिवीलिंग ड्रेस ने लोगों का ध्यान भी खींचा. यहां तक कि तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित, अमेजॅन ओरिजनल मूवी ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म का वर्ल्‍ड प्रीमियर विशेष रूप से 11 फरवरी को प्राइम वीडियो पर होगा. यह फिल्म विवाह, तलाक, बेवफाई और सांस्कृतिक मतभेदों सहित रिश्तों की उलझनों पर केंद्रित है. फिल्म को कोरोना महामारी के दौरान गोवा में शूट किया गया था.

Share:

सोनम कपूर हुई Ooops Moment का शिकार, कार्यक्रम में खुल गई ब्लाउज की बटन

Wed Feb 9 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फैशन क्वीन (fashion queen) कहा जाता है, लेकिन ज्यादा फैशनेबल (fashionable) बनना कभी-कभार खतरे की घंटे भी होता है और ऐसा ही एक बार सोनम के साथ हुआ, जब वो साड़ी के साथ कुछ ज्यादा ही बड़े कट वाला बलाउज (cut blouse) पहन कर चली गईं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved