• img-fluid

    कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले, आजाद के घर जी-23 नेताओं की मीटिंग

  • August 27, 2022

    श्रीनगर। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की रविवार को बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष (party president) के चुनाव से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के आवास पर जी-23 ग्रुप के मेंबर्स की बैठक हुई है। जानकारी के अनुसार, आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर 51 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था।

    गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे से एक दिन बाद जी-23 सदस्यों ने आजाद के आवास पर मीटिंग (meeting at residence) की है। जानकारी के अनुसार, बैठक आजाद के बुलावे पर की गई। हालांकि बैठक में किस बात पर चर्चा हुई यह पता नहीं लग पाया है। कल यानी रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होनी है जिसमें, कांग्रेस ने अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है।

    इससे पहले आजाद ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों का पत्र भेजकर इस्तीफा दिया। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं की तीखी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी नाममात्र की अध्यक्ष हैं, जबकि सारे फैसले राहुल गांधी और उनके पीए-गार्ड ले रहे हैं। आजाद के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन पर निजी हमले किए।


    कांग्रेस पार्टी के लिए 28 अगस्त का दिन काफी अहम है। साल 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ दी थी। उसके बाद से उन्हें मनाने के लाख दावे किए गए लेकिन, उन्होने अध्यक्ष पर फिर आना स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, राहुल अभी भी ना पर अडिग हैं। ऐसे में कल होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीफ पर फैसला लिया जा सकता है। कांग्रेस नेताओं ने अपने बयानों से साफ किया है कि वो गांधी फैमिली से बाहर किसी को अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के नेताओं की इकलौती चॉइस है। उन्हें हां बोलना ही होगा।

    उधर, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पहले आजाद के घर पर जी-23 मेंबर्स का जुटना कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आजाद के बुलावे पर असंतुष्ट ग्रुप बैठक के लिए इकट्ठा हुआ है। यह पता नहीं लग सका है कि बैठक में किस बात पर चर्चा होनी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आजाद अब जम्मू कश्मीर की राजनीति पर फोकस करना चाहते हैं। जल्द अपनी नई पार्टी का वो ऐलान कर चुके हैं।

    Share:

    भिंड में रैली के दौरान पथराव के मामले में प्रीतम लाेधी सहित 200 लोगों पर केस दर्ज

    Sat Aug 27 , 2022
    भिंड। भिंड शहर (Bhind city) में गुरुवार को भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) के समर्थन में निकाली गयी रैली में जमकर उपद्रव हुआ था। रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव (stone pelting on police) कर दिया था, जिसमें एक इंस्पेक्टर (Inspector) सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। अब पुलिस एक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved