img-fluid

MCD चुनाव से पहले बीजेपी ने भरी हुंकार, JP नड्डा बोले- दिल्ली में है घोटालों की सरकार

October 16, 2022

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित किया. यह सम्मेलन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है. एमसीडी चुनावों से ठीक पहले नड्डा ने इस रैली में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जमकर निशाना साधा है. नड्डा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि, जो लोग लोकपाल बिल लाना चाहते थे वह आज घोटालों पर घोटाले कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार से भी बदतर हालात बताते हुए नड्डा ने कहा, कांग्रेस पार्टी कमीशन के लिए जानी जाती थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की तारीफ करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां रामलीला मैदान में जनसभाएं नहीं कर पाती हैं. उनकी सभा में इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आते जितने बीजेपी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में इकट्ठा हो जाते हैं. नड्डा ने कहा कि अगर हम चाहें तो यही सम्मेलन 5 लाख लोगों का हो जाता. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमने कहा पंच परमेश्वर, हर बूथ से पांच कार्यकर्ता आएगा तो ये हमारा पंच परमेश्वर सम्मेलन हो जाता है. जब हम कहते हैं बूथ समिति तो यही संख्या पांच लाख हो जाती है.’


केजरीवाल के शराब नीति पर कहा कि, ‘केजरीवाल कहते थे कि मैं शराब को बंद करूंगा, शराब बहुत बुरी चीज है, शराब की दुकानें कम करूंगा. लेकिन जब सरकार में बैठे तो एक्साइज पॉलिसी बनाकर दिल्ली के मोहल्ले-मोहल्ले तक ठेके खोल दिए, घोटाले पर घोटाला किया.’ उन्होंने घोटालों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आज केजरीवाल सरकार, घोटालों की सरकार बन गई है. केजरीवाल तुमने दिल्ली को किया बेहाल, अब तुम्हे दिल्ली से जाना होगा, बीजेपी को यहां आना होगा.’

सम्मेलन में नड्डा ने बीजेपी की तारीफ भी की और कहा कि सिर्फ बीजेपी ही है वैचारिक पार्टी. उन्होंने कहा, ‘आयुष्मान भारत के अंतर्गत हमने गरीबों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया है. देश भर में करोड़ों गरीबों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है. लेकिन दुख के साथ कहना पड़ता है कि दिल्ली में केजरीवाल ने गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है.’

Share:

कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट का अंतिम संस्कार - बीजेपी नेता रहे दूर

Sun Oct 16 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के शोपियां में (In Shopian Jammu-Kashmir) आतंकी हमले में मारे गए (Killed in Terrorist Attack) कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट (Kashmiri Pandit Pooran Krishna Bhat) का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया (Cremated)। वहीं, बीजेपी नेता (BJP Leaders) दूर ही रहे (Stayed Away) । पूरण की हत्या को लेकर लोगों में काफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved